नई दिल्ली। मृत पत्नी से चार साल बाद ‘मिला’ पति। सुनने में यह अटपटा जरूर लग रहा है, लेकिन, वर्चुअल रियल्टी (Virtual Reality) ने यह खास मुलाकात संभव कर दिखाई है। इसकी मदद से एक शख्स हमेशा के लिए दुनिया छोड़ चुकी अपनी पत्नी से एक बार फिर मिल पाया है। यह मुलाकात MBC की टेलिविजन डॉक्यूमेंट्री I Met You के जरिए हो सकी है। दरअसल, दक्षिण कोरिया (South Korea) के किम-जुंग-सू की पत्नी की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी। किम की ख्वाहिश थी, ‘कुछ नहीं तो वह अपनी पत्नी की परछाईं ही कम से कम एक बार देख पाएं।
किम के लिए उनकी यह ख्वाहिश सपने जैसी थी, जो कभी नहीं पूरा होने वाला था। तभी किम को टेलिविजन डॉक्यूमेंट्री ‘आई मेट यू’ में उम्मीद की किरण दिखी। हालांकि, शुरुआत में किम की बेटियां नहीं चाहतीं थीं कि उनके पिता एक बार फिर मां से मिलें। वे अपनी मां की पुरानी बातों को याद नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वह सब कुछ बहुत दर्द भरा था। बाद में उनकी बेटियों ने मां से होने वाली इस मुलाकात के लिए हामी भर दी।
किम की पत्नी की आवाज हू-ब-हू रहे, इसके लिए हमने एक एक्टर की वॉइस को कंबाइन किया। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब ब्रॉडकास्ट कंपनी (Broadcast company) की प्रॉडक्शन टीम ने यह काम किया है। इससे पहले, डॉक्यूमेंट्री के पहले सीजन में एक मां को उसकी 7 साल की बच्ची से मिलवाया गया था, जिसकी साल 2016 में मृत्यु हो गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved