• img-fluid

    दुनिया छोड़ चुकी पत्नी से फिर हुई पति की ‘मुलाकात’, Virtual Reality का कमाल

  • February 02, 2021

    नई दिल्‍ली। मृत पत्नी से चार साल बाद ‘मिला’ पति। सुनने में यह अटपटा जरूर लग रहा है, लेकिन, वर्चुअल रियल्टी (Virtual Reality) ने यह खास मुलाकात संभव कर दिखाई है। इसकी मदद से एक शख्स हमेशा के लिए दुनिया छोड़ चुकी अपनी पत्नी से एक बार फिर मिल पाया है। यह मुलाकात MBC की टेलिविजन डॉक्यूमेंट्री I Met You के जरिए हो सकी है। दरअसल, दक्षिण कोरिया (South Korea) के किम-जुंग-सू की पत्नी की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी। किम की ख्वाहिश थी, ‘कुछ नहीं तो वह अपनी पत्नी की परछाईं ही कम से कम एक बार देख पाएं।

    किम के लिए उनकी यह ख्वाहिश सपने जैसी थी, जो कभी नहीं पूरा होने वाला था। तभी किम को टेलिविजन डॉक्यूमेंट्री ‘आई मेट यू’ में उम्मीद की किरण दिखी। हालांकि, शुरुआत में किम की बेटियां नहीं चाहतीं थीं कि उनके पिता एक बार फिर मां से मिलें। वे अपनी मां की पुरानी बातों को याद नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वह सब कुछ बहुत दर्द भरा था। बाद में उनकी बेटियों ने मां से होने वाली इस मुलाकात के लिए हामी भर दी।



    किम की बेटी जॉन्ग युन ने बताया कि मां से उनके पिता बहुत प्यार करते थे। वह बताती हैं, ‘जब मां बीमार हुईं और उन्होंने अपने बाल खो दिए तो मेरे पिता यही करते आए कि तुम दुनिया में सबसे सुंदर हो। अपनी पत्नी को एक बार फिर देखने के लिए किम जब वर्चुअल हाउस में एंट्री करते हैं तो अपने आंसूओं को नहीं रोक पाते हैं। और जब वह अपनी पत्नी को देखते हैं तो उनके आंसू फिर निकलने लगते हैं। अपने आंसूओं को रोकने की कोशिश करते हुए किम अपनी पत्नी से पूछते हैं, ‘अब तुम्हें दर्द तो नहीं हो रहा है?’ वहीं, मॉनिटर पर यह मुलाकात देख रहे उनके बच्चे भी रोने लगते हैं। कोरिया की ब्रॉडकास्ट कंपनी का कहना है कि इस मुलाकात की तैयारी में उन्हें 6 महीने का वक्त लगा। उन्हें अलग-अलग इंटरैक्शन मूवमेंट्स तैयार करने पड़े।

    किम की पत्नी की आवाज हू-ब-हू रहे, इसके लिए हमने एक एक्टर की वॉइस को कंबाइन किया। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब ब्रॉडकास्ट कंपनी (Broadcast company) की प्रॉडक्शन टीम ने यह काम किया है। इससे पहले, डॉक्यूमेंट्री के पहले सीजन में एक मां को उसकी 7 साल की बच्ची से मिलवाया गया था, जिसकी साल 2016 में मृत्यु हो गई थी।

    Share:

    अश्विनी चौबे ने बताया- कोरोना से देशभर में अब तक हो चुकी है इतने डॉक्टर की मौत

    Tue Feb 2 , 2021
    नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की वजह से अब तक 162 डॉक्टरों, 107 नर्सों और 44 आशा कर्मियों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यसभा को मंगलवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह आंकड़े 22 जनवरी तक राज्यों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved