• img-fluid

    करवा चौथ पर घर में नहीं था पति, पत्नी ने बॉयफ्रेंड से शादी कर तोड़ा व्रत

  • October 21, 2024

    मऊ: 20 अक्टूबर को जहां देशभर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा था. सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. वहीं, उत्तर प्रदेश के मऊ में तो एक महिला ने हद ही कर डाली. पति के होते हुए, उसने प्रेमी से शादी कर ली. पति उस वक्त घर पर मौजूद नहीं था. लोगों ने इस शादी के वीडियो भी बनाए जो कि खूब वायरल हुए हैं.

    मामला थाना कोपागंज क्षेत्र का है. यहां गौरीशंकर मंदिर में करवा चौथ के लिए प्रेमी जोड़े ने शादी की. हैरानी की बात ये थी कि महिला पहले से ही शादीशुदा है. बावजूद इसके उसने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली. पति को जैसे ही इसकी भनक लगी तो वो घर आया. उसने बीवी से इसका जवाब मांगा. दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. हंगामा बढ़ा तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया.

    पत्नी को अपने प्रेमी संग थाने पहुंच गई. लेकिन पति नहीं पहुंचा. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, प्रमिला नामक युवती की शादी भीटी मोहल्ला के रहने वाले आकाश संग हुई थी. लेकिन प्रमिला का पहले से ही एक प्रेमी था, जिसका नाम विजय शंकर है. विजय सभा लैरो गांव का रहने वाला है. शादी के बाद भी प्रमिला और विजय का अफेयर चलता रहा.


    10 दिन पहले प्रमिला ने आकाश को छोड़कर विजय शंकर के साथ भागने का फैसला किया. वो उसके साथ भाग भी गई. लेकिन, दोनों परिवारों में समझौता होने के बाद प्रमिला कुछ समय के लिए अपने पति के पास वापस लौट आई. इस बीच आकाश किसी काम से शहर से बाहर गया. फिर दिन आया 20 अक्टूबर, यानि करवा चौथ का दिन. घर में कोई था नहीं तो प्रमिला ने मौका देखकर फिर से विजय के साथ भागने का निर्णय लिया.

    प्रमिला और विजय ने रविवार को गौरीशंकर मंदिर में शादी कर ली. इस दौरान लोग वहां कई लोग इकट्ठा हो गए. इस अनोखी शादी का वीडियो बनाने लगे, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. आकाश को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह रात को पुलिस के साथ प्रमिला के घर पहुंचा. लेकिन उनकी बातचीत नहीं बनी. दोनों पक्षों के बीच झगड़ा होने के बाद उन्हें थाने बुलाया गया. लेकिन अगले दिन आकाश थाने नहीं पहुंचा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    Share:

    इंदौर आ रहे विमान में बम की धमकी के बाद हर यात्री की हुई जांच

    Mon Oct 21 , 2024
    सभी विमानों की रेंडम जांच भी शुरू इंदौर (Indore)। इंदौर सहित देश के प्रमुख एयरपोट्र्स को बम से उड़ाने की झूठी धमकी के बाद अब विमानों में बम होने की झूठी खबरें भी फैलने लगी हैं। कल एलायंस एयर के पांच विमानों में बम होने की सूचना से गहमागहमी का माहौल बन गया। इनमें एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved