भोपाल। गुनगा इलाके में रहने वाली एक महिला को कॉल पर बात करने से रोकना पति की जान पर भारी पड़ गया। गुस्साई पत्नी ने पति के सिर में हसिये से वार कर दिए। इससे पति गंभीर रूप से जख्मी है। मामले में पुलिस ने धारदार हथियार से वार करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पत्नी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चलने की बात पुलिस जांच में सामने आई है। थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि महेश प्रजापति (45) गांव हर्राखेड़ा गुनगा में रहता है। रमेश और उसकी पत्नी बसंती बाई की आपस में नहीं बनती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved