• img-fluid

    फोन पर बात करने से रोकना पति को भारी पड़ा, पत्नी ने हंसिया मारा

  • November 19, 2021

    • सिर में चोट लगने से पति गंभीर जख्मी, पत्नी पर एफआईआर दर्ज

    भोपाल। गुनगा इलाके में रहने वाली एक महिला को कॉल पर बात करने से रोकना पति की जान पर भारी पड़ गया। गुस्साई पत्नी ने पति के सिर में हसिये से वार कर दिए। इससे पति गंभीर रूप से जख्मी है। मामले में पुलिस ने धारदार हथियार से वार करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पत्नी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चलने की बात पुलिस जांच में सामने आई है। थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि महेश प्रजापति (45) गांव हर्राखेड़ा गुनगा में रहता है। रमेश और उसकी पत्नी बसंती बाई की आपस में नहीं बनती है।



    दोनों के दो पंद्रह-सोलह साल की बेटियां है। एक ही घर में रहने के बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत नहीं करते हैं। महेश ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात परिवार घर पर था। इस दौरान बसंती किसी से मोबाइल पर बातचीत कर रही थी। कुछ देर तक महेश ने बसंती पर नजर रखी तो उसने देखा कि बात लंबी हो रही है। महेश पत्नी को मोबाइल पर बातचीत करता देख अंदर ही अंदर नाराज हो रहा था, लेकिन वह उसे कहने की जहमत नहीं उठा रहा था। उसे पता था कि यदि कुछ कहा तो बवाल हो जाएगा, लेकिन जब लंबे समय तक मोबाइल पर बातचीत चलती ही रही तो महेश से रहा नहीं गया और उसने पत्नी से पूछ लिया कि किससे इतने लंबे समय से बातचीत कर रही है। यह बात सुनते ही पत्नी गुस्से में आ गई। दोनों में विवाद होने लगा। विवाद बढऩे पर बसंती ने पति महेश पर हसिया से हमला कर दिया। सिर में हसिया लगने से पति को गंभीर चोट आई है। वहीं पुलिस आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

    Share:

    राजधानी में दूल्हा-दुल्हन की कार पर फायरिंग से हड़कंप

    Fri Nov 19 , 2021
    सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस बिदाई के बाद घर जाते समय हुई वारदात, मोपेड सवार दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम भोपाल। राजधानी के टीला जमालपुरा इलाके में स्थित बैरसिया बस स्टैंड के पास बीती रात बिदाई के बाद नव विवाहित दंपती घर लौट रहे थे। तभी एक्टिवा से आए दो बदमाशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved