• img-fluid

    गोवा का बोलकर अयोध्या ले गया पति, नाराज पत्नी ने मांग लिया तलाक; अदालत पहुंचा मामला

  • January 25, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी के 6 महीने बाद ही तलाक का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बताया जाता है कि एक पत्नी ने अपने पति से तलाक के लिए कुटुंब न्यायालय में सिर्फ इसलिए आवेदन दे दिया क्योंकि उसके पति ने हनीमून पर गोवा ले जाने का वादा करके उसे अयोध्या घुमा दिया। मामला भोपाल के पिपलानी इलाके का है। बीते साल अगस्त में ही इस जोड़ी की शादी हुई थी। लेकिन तकरार की वजह बनी हनीमून की लोकेशन। पति अपनी पत्नी को गोवा ले जाने की बजाय बनारस और अयोध्या ले गया। इस बात से नाराज पत्नी ने कुटुंब न्यायालय में तलाक का आवेदन दिया, जहां पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की जा रही है।


    अदालत में दिए आवेदन के मुताबिक पत्नी ने अपने पति से तलाक के लिए इसमें लिखा है कि पति ने पत्नी को गोवा ले जाने का वादा दिया था लेकिन उसे गोवा की बजाय बनारस और अयोध्या ले गया। कुटुंब न्यायालय की रिलेशनशिप काउंसिल शैल अवस्थी के मुताबिक, बीते साल अगस्त में इस जोड़े की शादी हुई थी। पति आईटी में अच्छी सैलरी के साथ इंजीनियर है। शादी के बाद पत्नी ने पति से किसी विदेशी स्थान पर हनीमून ले जाने को कहा था, लेकिन पति ने बुजुर्ग माता-पिता की तबीयत का हवाला देते हुए भारत में ही किसी अच्छी जगह घूमने की बात कही थी।

    इसके बाद दोनों के बीच गोवा चलने पर सहमति भी बन गई। लेकिन पत्नी के मुताबिक यात्रा के एक दिन पहले पति ने उसे बताया कि मां को मंदिर दर्शन करने ले जाना है, इसलिए अयोध्या और बनारस जा रहे हैं। पत्नी ने ट्रिप पर से आने के बाद पति से झगड़ा किया इसके बाद पत्नी ने कुटुम्ब न्यायालय में तलाक का आवेदन दे दिया। कुटुंब न्यायालय की रिलेशनशिप काउंसलर शैल अवस्थी अब पति और पत्नी दोनों की काउंसलिंग कर रही हैं। ताकि टूटते रिश्ते को बचाया जा सके। हालांकि पत्नी के मुताबिक, पति उसे नजरअंदाज करते हुए अपने घर वालों को ज्यादा समय देता है और गोवा की बजाय अयोध्या ले जाना उसका भरोसा तोड़ना है।

    Share:

    राष्ट्रपति पुलिस पदक का हुआ ऐलान, MP के 26 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी होंगे सम्मानित

    Thu Jan 25 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) में श्रेष्ठ काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों (officers-employees) के राष्ट्रपति पदकों (Presidential Medals) की घोषणा हो गई है। साल 2024 के लिए मध्यप्रदेश से 26 अधिकारियों और कर्मचारियों के नामों की घोषणा हुई है। इनमें से 3 अधिकारी को गैलेंट्री और 21 अधिकारी और कर्मचारियों को विशिष्ट-सराहनीय सेवा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved