भारी पड़ा मजाक, पति-पत्नी और दो बच्चों को फ्लाइट में जाने से रोका
परिवार के रोने-धोने के बाद पुलिस को सौंपने के बजाय माफीनामा लिखवाने के बाद छोड़ा
इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर सामान में बम (Bomb) की अफवाह से हडक़ंप मच गया। लखनऊ (Lucknow) जा रहे परिवार में पत्नी के सामान की जांच के वक्त पति ने कहा कि अच्छे से चेक करना, इसमें बम है। इस पर सुरक्षाकर्मी (Security personnel) हरकत में आए और परिवार को अलग ले जाकर उनकी और पूरे सामान की जांच की। बाद में पति ने कहा कि वो बस मजाक कर रहा था, लेकिन परिवार को सुरक्षा कारणों से फ्लाइट (Flight) में जाने से रोक दिया गया। बाद में उन्हें माफीनामा लिखवाकर एयरपोर्ट से बाहर छोड़ दिया गया।
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट इंदौर से रात 9.25 बजे रवाना होकर रात 11.30 बजे लखनऊ पहुंचती है। इससे लखनऊ जाने के लिए पहुंचे यात्रियों के सामान की एयरपोर्ट पर जांच चल रही थी। तभी सोमवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का बैग चेक होने के समय सिक्योरिटी स्टाफ से कहा कि ध्यान से चेक करना, इसमें बम है। यह सुनते ही स्कैनिंग कर रहा सिक्योरिटी स्टाफ भौचक कर गया। उसने तुरंत इसकी जानकारी वहां मौजूद सीआईएसएफ स्टाफ को दी। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। उनके साथ दो बच्चे भी थे। सभी को सामान के साथ अलग ले जाकर दोबारा से जांच की गई। इस दौरान सीआईएसएफ और एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी बुला लिया गया। इस दौरान पति-पत्नी कहने लगे कि वे बस मजाक कर रहे थे।
वाराणसी से शादी में आया था परिवार, वापस जाते वक्त किया मजाक भारी पड़ा
जांच के दौरान सामने आया कि बम की बात कहने वाले व्यक्ति का नाम गौरव मनानी था। वह वाराणसी का रहने वाला है और अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुछ दिन पहले इंदौर आया था। उसने पूछताछ में बताया कि वह अपनी कजीन की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आया था। सोमवार को वह इंदौर से फ्लाइट से लखनऊ जा रहा था। लखनऊ से उसे ट्रेन से वाराणसी जाना था। उसने बस मजाक में ऐसा कहा था।
फ्लाइट में जाने से रोका, एयरपोर्ट से बाहर निकाला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने गौरव के रिश्तेदारों से भी पूछताछ करते हुए उसके द्वारा दी गई जानकारी को क्रॉसचेक किया। वहीं सुरक्षा कारणों के चलते परिवार को फ्लाइट में जाने से रोक दिया गया। सुरक्षाकर्मी उन्हें पुलिस को सौंपने वाले थे, लेकिन जब इस बात की संतुष्टि हो गई कि वे मजाक कर रहे थे तो उनसे माफीनामा लिखवाते हुए एयरपोर्ट से बाहर छोड़ दिया गया।
दूसरे यात्री और स्टाफ भी घबराया
जब यह घटना हुई तो वहां मौजूद दूसरे यात्री भी घबरा गए। उनके साथ ही अन्य लोग व स्टाफ भी सांसत में आ गए। बम की सूचना से गहमागहमी का माहौल बन गया। सुरक्षाकर्मी जब उन्हें अलग ले गए तो वहां मौजूद लोग और भी घबरा गए। घटना से एयरलाइंस का स्टाफ भी घबरा गया और मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved