इंदौर। आज दोपहर को पारिवारिक विवाद में पत्नी की पति ने हत्या कर दी और मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था। छतरीपुरा पुलिस ने बताया कि लोधा कॉलोनी की घटना है। यहां रहने वाले अनिल मांझे ने पत्नी पिंकी की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। दोनो के बीच वारदात से पहले विवाद हुआ और पति ने आपा खोते हुए पत्नी पर चाकू मारा। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलास में लगी हुई है। इससे पहले भी अनिल पर दो पुराने अपराध दर्ज है। पुलिस के साथ fsl की टीम मौके पर तफ्तीश कर रही है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved