img-fluid

पति की पुलिस से गुहार- मुझे जेल में डाल दो; बीवी के साथ नहीं रहना, जानें साथ ना रहने की वजह

October 26, 2021

रोम: इटली (Italy) में रहने वाला एक शख्स अपनी पत्नी (Wife) से इतना परेशान आ गया है कि उसने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसे जेल में डाल दिया जाए, क्योंकि वो पत्नी के साथ नहीं रह सकता. दरअसल, इस शख्स को ड्रग्स के एक मामले में घर पर ही नजरबंद रहने की सजा मिली है. ऐसे में उसे हर पल पत्नी के साथ गुजारना पड़ रहा है, जो उसके लिए बेहद मुश्किल हो गया है.

Wife के साथ रहना ज्यादा खौफनाक
पत्नी पीड़ित शख्स इटली की राजधानी रोम (Rome) का रहने वाला है. रोम पुलिस ने रविवार को बताया कि घर में नजरबंद किया गया शख्स अचानक उसके पास पहुंचा और जेल में डालने की गुजारिश करने लगा. शख्स ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ एक घर में नहीं रह सकता. पत्नी के साथ रहना जेल में रहने से भी ज्यादा खौफनाक है, इसलिए उसे सलाखों के पीछे भेज दिया जाए.


पत्नी की Demands से आया आजिज
यह 30 वर्षीय शख्स अपनी पत्नी की अजीबोगरीब डिमांड से परेशान है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शख्स अपनी पत्नी की मांगों से आजिज आ गया है. उसका कहना है कि पत्नी जबरन सेक्स करने को मजबूर करती है, जो उसके लिए अब संभव नहीं है. शख्स ने कहा कि जब वो अपनी पत्नी की इच्छा पूरी नहीं कर पाता, तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है. इसलिए उसे घर के बजाये जेल में रहने दिया जाए.

भागकर सीधा Police Station पहुंचा
पुलिस के मुताबिक, नजरबंद शख्स किसी तरह अपने घर से भागने में सफल रहा और वहां से सीधा पुलिस स्टेशन चला आया. उसने अधिकारियों से गुजारिश की कि उसे बाकी की सजा जेल में ही काटने दी जाए. बता दें कि यह शख्स कई महीनों से ड्रग्स से जुड़े अपराधों के लिए घर में नजरबंद है और उसकी सजा पूरी होने में अभी कुछ साल बाकी है.

Share:

Bank Holidays : नवंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक! देखें छुट्टियों की लिस्ट

Tue Oct 26 , 2021
नई दिल्ली: अगर आप भी नवंबर महीने में बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें. नवंबर 2021 में धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसी कई छुट्टियां पड़ने वाली है. ऐसे में पूरे महीने में कुल 17 दिन बैंक बंद (Bank Holidays November) रहेंगे. इस महीने में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved