भोपाल। लव मैरिज के सात साल बाद पत्नी, पति को छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ रहने चली गई। तीन दिन पहले पत्नी घर लौटी और अपने बच्चे को भी साथ लेकर चली गई। दुखी पति ने कल घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पत्नी पति की मौत की खबर के बाद आज सुबह घर पहुंची। जहां उसने पहले माले में स्थित एक कमरे में स्वयं को पेट्रोल डालकर आग लगा ली। वह पति की मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार मान रही है। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। वहीं पति के मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
कलाई काटी तो लौट आई थी पत्नी
नीलेश ने आगे बताया कि पति अक्षय ने सुधा के नंबर पर कॉल कर उसे बुलाने का प्रयास किया। उसका फोन लगातार बंद आता रहा। अक्षय ने सुधा के दोस्त के नंबर पर कॉल कर उससे बातचीत की। तीन-चार दिन पहले उसने हाथ की कलाई काटकर फोटो युवक के मोबाइल पर सेंड किया। जिसे सुधा के दोस्त ने उसे दिखाया तो सुधा घर लौट आई। दो दिन वह घर में रही इसके बाद में अपने चार साल के बेटे को लेकर दोबारा घर छोड़ दिया। दुखी पति ने कल अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसकी जानकारी मिलने के बाद सुधा आज सुबह ससुराल पहुंची, उसकी सास व अन्य रिश्तेदार इस दौरान नीचे बैठे थे। प्रथम तल पर पहुंचने के बाद में सुधा ने पेट्रोल डालकर स्वयं को आग लगा ली। गंंभीर हालत में उसके देवर नीलेश व अन्य पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है।
तुमने जो चाहा किया फिर भी धोखा क्यों दिया
अक्ष्य के पास से पुलिस को बेहद मार्मिक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा की सुधा तुमने जो चाहा मैने किया, फिर भी तुमने मुझे धोखा दिया। तुम्हे भगवान भी माफ नहीं करेगा। मैने तुम्हारी हर गलती को माफ किया, तुम्हे साथ रखने की हर संभव कोशिश की। सिर हमने साथ जीने मरने की कसम खाई थी, इसलिए मैं तुम्हारी तमाम गलतियों को माफ करता था। इसके बाद भी तुमने मुझे ठुकरा दिया। जहां रहो खुश रहो, तुम्हारा अक्ष्य।
सात साल पहले की थी लव मैरिज
अक्षय के भाई नीलेश ने बताया कि सुधा शुक्ला सोमकुंवर ने वर्ष 2014 में अक्षय सोमकुंवर के साथ लव मैरिज की थी। अक्षय ने शादी के बाद वल्लभ भवन में प्रायवेट जॉब शुरु कर दिया था। वहां पर अक्षय लिफ्ट ऑपरेटिंग का काम करता था। माता मंदिर स्थित मल्टी में मां और पत्नी के साथ रह रहा था। सब ठीक चलने के बाद सुधा और एक युवक की दोस्ती की बात बीते डेढ़ साल पहले अक्ष्य को पता लगी। उसने इस बात को नजर अंदाज कर दिया, कुछ समय बाद उक्त युवक के कारण सुधा और पति अक्षय के बीच नोक-झोंक होने लगी। गुस्से में बीते 6 अक्टूबर को सुधा ने अक्षय के घर को छोड़ दिया। वह अपने उसी दोस्त के घर रहने चली गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved