• img-fluid

    पति ने फांसी लगाकर दी जान पत्नी ने स्वयं को आग लगाई

  • October 22, 2021

    • एक्ट्रा मेरिटीयल अफेयर को लेकर पति-पत्नी में चल रही थी अनबन

    भोपाल। लव मैरिज के सात साल बाद पत्नी, पति को छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ रहने चली गई। तीन दिन पहले पत्नी घर लौटी और अपने बच्चे को भी साथ लेकर चली गई। दुखी पति ने कल घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पत्नी पति की मौत की खबर के बाद आज सुबह घर पहुंची। जहां उसने पहले माले में स्थित एक कमरे में स्वयं को पेट्रोल डालकर आग लगा ली। वह पति की मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार मान रही है। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। वहीं पति के मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।



    टीटी नगर पुलिस के अनुसार अक्षय सोमकुंवर पिता सूर्यभान सोमकुंवर (26) माता मंदिर, नगर निगम आफि स के पास पीएचई कॉलोनी में रहता था। अक्षय ने गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब पौने दो बजे फ ांसी लगा ली। नजर पड़ते ही उसे मां कुसुम सोमकुंवर फं दे से उतारकर जय प्रकाश अस्पताल लेकर पहुंची थी, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि मृतक का शव पीएम के लिए मर्चूरी भेज दिया है। जवान बेटे की आत्महत्या से मां बेसुध है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस का कहना है कि मृतक के अन्य रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ की जाएगी। फि लहाल घटनास्थल सील कर दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगी। वहीं पति की मौत के खबर सुनते ही पत्नी आज सुबह अपने ससुराल में पहुंची। जहां उसने पहले माले में स्थित अपने कमरे में केरोसिन ऑयल डालकर आग लगा ली। टीआई एसके कामले ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए कमला नहरु अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक है। पति और पत्नी के बीच एक्ट्रा मेरीट्यल अफेयर को लेकर विवाद पिछले डेढ़ साल से विवाद चल रहा है।

    कलाई काटी तो लौट आई थी पत्नी
    नीलेश ने आगे बताया कि पति अक्षय ने सुधा के नंबर पर कॉल कर उसे बुलाने का प्रयास किया। उसका फोन लगातार बंद आता रहा। अक्षय ने सुधा के दोस्त के नंबर पर कॉल कर उससे बातचीत की। तीन-चार दिन पहले उसने हाथ की कलाई काटकर फोटो युवक के मोबाइल पर सेंड किया। जिसे सुधा के दोस्त ने उसे दिखाया तो सुधा घर लौट आई। दो दिन वह घर में रही इसके बाद में अपने चार साल के बेटे को लेकर दोबारा घर छोड़ दिया। दुखी पति ने कल अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसकी जानकारी मिलने के बाद सुधा आज सुबह ससुराल पहुंची, उसकी सास व अन्य रिश्तेदार इस दौरान नीचे बैठे थे। प्रथम तल पर पहुंचने के बाद में सुधा ने पेट्रोल डालकर स्वयं को आग लगा ली। गंंभीर हालत में उसके देवर नीलेश व अन्य पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है।

    तुमने जो चाहा किया फिर भी धोखा क्यों दिया
    अक्ष्य के पास से पुलिस को बेहद मार्मिक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा की सुधा तुमने जो चाहा मैने किया, फिर भी तुमने मुझे धोखा दिया। तुम्हे भगवान भी माफ नहीं करेगा। मैने तुम्हारी हर गलती को माफ किया, तुम्हे साथ रखने की हर संभव कोशिश की। सिर हमने साथ जीने मरने की कसम खाई थी, इसलिए मैं तुम्हारी तमाम गलतियों को माफ करता था। इसके बाद भी तुमने मुझे ठुकरा दिया। जहां रहो खुश रहो, तुम्हारा अक्ष्य।

    सात साल पहले की थी लव मैरिज
    अक्षय के भाई नीलेश ने बताया कि सुधा शुक्ला सोमकुंवर ने वर्ष 2014 में अक्षय सोमकुंवर के साथ लव मैरिज की थी। अक्षय ने शादी के बाद वल्लभ भवन में प्रायवेट जॉब शुरु कर दिया था। वहां पर अक्षय लिफ्ट ऑपरेटिंग का काम करता था। माता मंदिर स्थित मल्टी में मां और पत्नी के साथ रह रहा था। सब ठीक चलने के बाद सुधा और एक युवक की दोस्ती की बात बीते डेढ़ साल पहले अक्ष्य को पता लगी। उसने इस बात को नजर अंदाज कर दिया, कुछ समय बाद उक्त युवक के कारण सुधा और पति अक्षय के बीच नोक-झोंक होने लगी। गुस्से में बीते 6 अक्टूबर को सुधा ने अक्षय के घर को छोड़ दिया। वह अपने उसी दोस्त के घर रहने चली गई।

    Share:

    MP के सरकारी कर्मचारियों को 20 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता

    Fri Oct 22 , 2021
    राज्य सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया…। महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा; 2 वेतनवृद्धि भी मिलेगी 50 प्रतिशत राशि अक्टूबर के वेतन में जुड़कर आएगी भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है। काफी समय से इंतजार के बाद सरकार ने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved