अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास-दामाद की लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस की तीन टीमें कई दिनों तक दोनों की तलाश करती रहीं, आखिरकार दोनों ने पुलिस को सरेंडर कर दिया. पूछताछ में चौंकाने वाली खुलासे हुए है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, महिला ने बताया कि पति उसके साथ मारपीट करता था. दामाद से बात करने पर बार-बार उसके साथ भागने के लिए कहता था. राहुल ने भागने से लेकर अब तक की पूरी कहानी बताई है.
रिपोर्टस् के मुताबिक, महिला अनीता उर्फ सपना ने बताया कि पति आए दिन शराब पीता था. उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता था. जब बेटी की शादी राहुल के साथ तय हो गई, तो राहुल कभी-कभार कॉल करने लगा. जब भी राहुल से अनीता की बात होती, तो पति और बेटी उसे तरह-तरह के ताने कसते थे. पति राहुल के साथ भाग जाएगी कहता था. साथ ही गाली गलौच भी करता था. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया. उससे पुलिस से मदद मांगी है.
प्रेमी राहुल ने बताया कि हम दोनों ने भागने का प्लान बनाया. सपना अलीगढ़ से कासगंज के लिए निकली और वहां राहुल भी उसे मिल गया. दोनों बस में सवार होकर बरेली निकल गए. यहां से बिहार के मुजफ्फपुर जिला पहुंच गए. इस दौरान मोबाइल बंद रखा, लेकिन दो दिन पहले जैसे ही मोबाइल खोलकर देखा तो सोशल मीडिया पर उनकी ही चर्चा हो रही थी. जिसके बाद दोनों बिहार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उसके बाद बस में बैठकर आए और राया कट पर उतरकत वहां से गाड़ी बुक कर ली, जिससे थाने पहुंच गए.
महिला की डिमांड है कि वह अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके में अपने गांव वापस नहीं जाना चाहती. वह राहुल के साथ ही रहना चाहती है. उधर, पुलिस उन्हें अलीगढ़ लेकर जा रही है. उन पर चोरी का आरोप है. दरअसल, महिला के पति जितेंद्र कुमार ने बेटी शिवानी की शादी राहुल से तय की थी. 16 अप्रैल को विवाह होना तय हुआ था, लेकिन महिला अपने दामाद के साथ भाग निकली. पति जितेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई थी कि महिला सोने-चांदी के जेवर लेकर भाग निकली है. उन्होंने बेटी की शादी के लिए 5 लाख के जेवरात और 3 लाख 50 हजार रुपयों का इंतजाम किया था. महिला पर यह सब चोरी कर प्रेमी के साथ भागने का आरोप लगाया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved