img-fluid

केरल की नर्स और दो बच्चों की हत्या के आरोप में पति को ब्रिटेन में आजीवन कारावास

July 05, 2023

लंदन (London) । ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति (person of indian origin in britain) को अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। आरोपी साजू चेलावालेल (Saju Chelawale) ने अपनी पत्नी अंजू असोक और बच्चों जीवा साजू(6) और जानवी साजू(4) की हत्या करना स्वीकार कर ली थी।

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। केरल के रहने वाले साजू चेलावालेल सोमवार को पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन क्राउन कोर्ट में पेश हुआ, यहां कोर्ट उसके कर्मों के लिए सजा सुनाई।

आरोपी साजू चेलावालेल ने पहले अपनी पत्नी अंजू असोक और बच्चों जीवा साजू(6) और जानवी साजू(4) की हत्या करना स्वीकार किया था। इसके बाद उस पर मुकदमा चला। जज एडवर्ड पेप्परॉल ने अंजू की मौत के समय ली गई एक ऑडियो रिकॉर्डिंग अदालत को सजा की सुनवाई के दौरान अदालत में चलाया गया जो कि एक सबूत के तौर थी। अंजू यहां नर्स का काम करती थी।

जज ने कहा कि जब आप अपनी पत्नी की जान ले रहे थे तो आपके बच्चों को उस दौरान अपनी मां के लिए रोते हुए सुना जा सकता है। यह स्पष्ट है कि उन्होंने सुना कि क्या हो रहा था और दोनों बच्चे जानते थे कि आप उसे मार रहे हैं। ये काफी भयानक है।

बता दें कि 15 दिसंबर, 2022 को नॉर्थम्प्टन में एक भारतीय परिवार की तरफ से आपातकालीन सेवाओं के कॉल आई थी और बताया गया था कि एक महिला और दो बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। काफी देर घर के बाहर खड़े रहने के बाद नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने कहा कि उसके अधिकारियों ने प्रवेश पाने के लिए दरवाजा तोड़ दिया। तभी देखा कि साजू चेलावालेल चाकू पकड़े हुए है। पुलिस ने उसको चाकू को फेंकने के लिए कहा लेकिन वह चिल्लाते हुए चाकू हाथ से लहरा रहा था और बोल रहा था कि तुम मुझे गोली मारो। हालांकि काफी देर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अंजू घटनास्थल पर ही मृत पाई गई थी और कुछ देर बाद दोनों बच्चों को भी मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मौत के बाद लीसेस्टर रॉयल इन्फर्मरी में हुई फोरेंसिक पोस्टमॉर्टम से पता चला कि तीनों की मौत दम घुटने के कारण हुई।



परिवार के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे अंजू और उसके बच्चों को याद करते हैं। भारत में अंजू के माता-पिता और भाई-बहनों का जीवन उसके बिना कभी भी पहले जैसा नहीं होगा। वह बहुत सारी उम्मीदों और सपनों के साथ इस देश में आई थी। वह अपने पति से इतनी भयानक मौत की उम्मीद नहीं कर रही थी, जिस पर उसे भरोसा था। जानवी (मृत बच्ची) की चाची इतनी सदमे में हैं कि वह इस घटना के मानसिक सदमे और गहरे घावों से उबर नहीं पाई हैं। जो कुछ हुआ उसके सदमे के कारण उन्हें भारत में एक सप्ताह के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या मामले में किशोर पर लगा आरोप
पूर्वी इंग्लैंड के एक पार्क में पिछले सप्ताह चाकू से गोदकर भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या के मामले में 16 वर्षीय किशोर को आरोपित किया गया है। ब्रिटिश पुलिस ने मंगलवार बताया कि नाबालिग होने और अन्य कानूनी वजहों से किशोर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। आशीष सचदेव नाहर नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद उसे ल्यूटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। बेडफॉर्डशायर पुलिस के अधिकारियों को बेडफॉर्ड स्थित जुबली पार्क में गुरुवार को 25 वर्षीय नाहर पड़ा हुआ मिला था, जिसके शरीर पर चाकू से हुए घाव थे। नाहर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सोमवार को हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में पता चला है कि दिल के पास चाकू से एक वार के कारण नाहर की मौत हुई।

Share:

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को बदला, कहा- एक ही अपराध की अलग-अलग सजा विचित्र

Wed Jul 5 , 2023
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के उस फैसले पर हैरानी जताई, जिसमें अपराध के एक ही मामले के अलग-अलग दोषियों को अलग-अलग सजा सुनाई गई है। जस्टिस एस रविंद्र भट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के उस फैसले के खिलाफ अपील पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें गैर इरादतन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved