राजस्थान के अजमेर जिला निवासी एक शख्स ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर एक नायाब तोहफा दिया है। यूं तो बातों ही बातों में लोग चांद तक की बातें कह जाते हैं। लेकिन अजमेर के धर्मेंद्र अनिजा ने अपने प्रेम का इजहार चांद पर जमीन खरीदकर अपनी पत्नी को तोहफे के रूप में दिया है। धर्मेंद्र अपनी पत्नी को चंद्रमा पर तीन एकड़ जमीन खरीदकर गिफ्ट में दे दी है। धर्मेंद्र के मुताबिक अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर वे अपनी पत्नी सपना अनीजा के लिए कुछ खास करना चाहते थे। इसी जिद में उन्होंने चंद्रमा पर जमीन खरीदी है।
धर्मेंद्र अपनी पत्नी को चंद्रमा पर तीन एकड़ जमीन खरीदकर गिफ्ट में दे दी है। धर्मेंद्र के मुताबिक अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर वे अपनी पत्नी सपना अनीजा के लिए कुछ खास करना चाहते थे। इसी जिद में उन्होंने चंद्रमा पर जमीन खरीदी है। धर्मेंद्र ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एक फर्म लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से जमीन खरीदी। उन्होंने कहा कि इसे खरीदने की प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक साल लग गया।
उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है। मुझे लगता है कि मैं चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाला राजस्थान का पहला आदमी हूं।’ धर्मेंद्र की पत्नी सपना ने कहा कि उन्हें अपने पति से इस तरह के विशेष ‘दुनिया से बाहर’ का उपहार प्राप्त करने की उम्मीद नहीं थी। सपना ने कहा कि ‘मैं बेहद खुश हूं। मुझे कभी भी उम्मीद नहीं थी कि वह मुझे कुछ खास गिफ्ट करेंगे। पार्टी का आयोजन पेशेवर आयोजकों द्वारा किया गया था, लेकिन सेटिंग असली थी। ऐसा महसूस हुआ कि हम शाब्दिक रूप से चंद्रमा पर हैं। समारोह के दौरान, उन्होंने उपहार दिया। मुझे संपत्ति दस्तावेज का एक प्रमाण पत्र मिला है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved