img-fluid

पति ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, मामला दर्ज

July 09, 2023

अमेठी: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र में पति ने दूसरी शादी रचाई तो ससुराल वालों ने पिटाई कर पहली पत्नी को घर से बाहर कर दिया. ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने पूरे मामले की शिकायत बाज़ारशुक्ल थाने में की है. पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुटी है.

दरअसल मामला मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोरारी हीरशाहपुर गांव का है. यहां रहने वाली नीलम की शादी करीब 6 साल पहले अमेठी जिले के बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के पारा गांव के राम सिंह के साथ हई थी. नीलम और राम सिंह का एक बेटी और एक बेटा भी है. शादी के बाद कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन ससुराल वाल बाद में नीलम को परेशान कर लगातार प्रताड़ित करने लगे.


इसी बीच 22 जून को राम सिंह ने दूसरा विवाह कर महिला के साथ घर पहुंचे गए तो उसने विरोध किया. विवाहिता के विरोध के बाद कई तरह का आरोप लगाने लगे. नीलम को परेशान करते हुए ससुर रामदयाल, सास राजपती, पति राम सिंह और दूसरी पत्नी सीमा ने उसकी पिटाई करते हुए घर से बाहर कर दिया.

ससुराल की प्रताड़ना और पति की दूसरी शादी करने से परेशान नीलम ने बाज़ारशुक्ल थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा दी है. वहीं, पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. बाज़ारशुक्ल थाना प्रभारी तरुण कुमार पटेल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Share:

वैगनर जैसे लड़ाकों का इस्तेमाल करेगा ड्रैगन? ताइवान के खिलाफ ऑपरेशन में होगी बड़ी भूमिका?

Sun Jul 9 , 2023
बीजिंग: रूसी सेना के खिलाफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की भाड़े के सैनिकों की कंपनी वैगनर ग्रुप (Wagner Group) की हालिया बगवत ने दुनिया भर में सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स को सकते में डाल दिया. इस विद्रोह के पीछे प्रिगोझिन के मंसूबों पर अभी भी बहस चल रही है. इससे रूस, चीन और कई दूसरे देशों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved