img-fluid

वाराणसी में तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या

November 06, 2024

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले (Varanasi district) में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां भेलूपुर थाना (Bhelupur police station) अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर की हत्या कर दी और खुद आत्महत्या कर ली है। शराब कारोबारी राजेंद्र ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत घाट उतार दिया। इसके बाद दूसरे घर पर जाकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। हत्या करने वाला राजेंद्र की देशी शराब की दुकान है। मौके पर डीएम, कमिश्नर भी पहुंचे हैं।



मिल रही जानकारी के मुताबिक, भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में उसकी वृद्ध मां, पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र थे। मंगलवार को आशंका होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस राजेंद्र के घर गई तो देखा चार शव पड़े हैं और पति राजेंद्र घर से गायब था। घटना के समय घर में उसकी वृद्ध मां थी पर उसे कुछ पता नहीं चल सका। कुछ घंटे बाद पता चला कि दूसरे घर पर राजेंद्र ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि राजेंद्र तांत्रिक के संपर्क में था। राजेंद्र किसी ज्योतिषी के कहने पर पत्नी को अपने काम में बाधा मानने लगा था। यही कारण है कि राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है।

Share:

राहुल गांधी बोले - भारत में है ‘‘एक अलग ही तरह’’ का जातिगत भेदभाव, विश्व मे सबसे खराब

Wed Nov 6 , 2024
हैदराबाद। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Lok Sabha opposition leader Rahul Gandhi) ने मंगलवार को कहा कि वह तेलंगाना (Telangana) में जाति आधारित जनगणना (Caste based census.) सुनिश्चित करने के साथ ही देश में जाति आधारित जनगणना (Caste based census) के लिए राज्य को एक मॉडल के रूप में पेश करने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved