img-fluid

कपड़ों की तरह पति बदल देती है ये महिला, 52 साल की उम्र तक कर चुकी है 11 शादियां, फिर नये दूल्हे की तलाश

December 03, 2021

नई दिल्ली। शादी (Indian Marriage Rituals ) को भारतीय समाज में काफी ऊंचा दर्जा दिया गया है। ये सामाजिक रीति और धार्मिक संस्कार माना जाता है, जिसे आसानी से तोड़ा भी नहीं जा सकता। हम आपको ये इसलिए बता रहे हैं क्योंकि अमेरिका (United States News) में ऐसा नहीं है। वहां एक 52 साल की महिला ने अपने जीवनकाल में अब तक 11 शादियां (Woman Married 11 Times) कर डाली हैं।

मोनेट (Monette) नाम की इस महिला को नए-नए पतियों के साथ रहने का इतना शौक है कि वो अब तक 9 पतियों से 11 बार शादी कर चुकी है। दिलचस्प बात ये है कि उम्र के 52वें पड़ाव पर आकर भी उसकी शादी की लत (Addicted To Marriage)खत्म नहीं हुई है। वो आज भी अपने लिए नया दूल्हा तलाश कर रही है।


बचपन से ही था शादियों का शौक
Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक मोनेट को शादी करने का शौक बचपन से ही था। वो जब छोटी थी, तब अपने भाई के दोस्तों को बहुत पसंद करती थी और उनसे शादी करने की कल्पना करती थी। उसे अपना सपना पूरा करने के लिए हाईस्कूल की पढ़ाई खत्म होते ही शादी कर ली थी। तब से शुरू हुआ ये सिलसिला आज तक चल रहा है। अब तक मोनेट 9 अलग-अलग पुरुषों से 11 बार शादियां कर चुकी है। मोनेट की कोई भी शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और वो अलग-अलग पुरुषों से शादी करती चली गईं।

12वीं शादी के लिए हैं तैयार
मोनेट ने अपनी कहानी TLC चैनल में बताई. उन्होंने कहा कि आज तक उन्हें 28 लोगों से शादी का प्रपोज़ल मिल चुका है। वे बताती हैं कि शादी टूटने से वे निराश नहीं होतीं, बल्कि अगले शख्स से शादी कर लेती हैं। अपने पतियों के बारे में बात करते हुए वे कहती हैं कि उनके 5वें नंबर के पति सबसे अच्छे थे, जबकि 6ठें नंबर के पति का स्वभाव अच्छा था। आठवें नंबर के पति से वे ऑनलाइन मिली थीं, जबकि दसवें नंबर के पति को वे बचपन से जानती थीं। फिलहाल वे 57 साल के जॉन को डेट कर रही हैं। जॉन से वे पहले भी 2 बार शादी करके छोड़ चुकी हैं और अब 12वीं शादी भी वे उनसे कर सकती हैं।

Share:

Omicron संक्रमित एक शख्स 20 को कर सकता है पॉजिटिवः डॉ. त्रेहान

Fri Dec 3 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट (Corona’s new variant) ओमिक्रॉन (Omicron) ने भारत में भी दस्तक दे दी है और कर्नाटक में इससे दो लोग संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के फैसले को भी टाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved