उज्जैन। क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज उर्दूपुरा में मंगलवार सीतला सप्तमी पर समाज के लोगों ने केसरिया रंग से भरे कड़ाव पर होली का आयोजन किया जिसमें पति-पत्नी ने एक दूसरे के साथ होली खेली। समाज अध्यक्ष लीलाधर भाटी ने बताया कि पुरुष समूह एक और खड़ा हुआ था तथा दूसरी और महिलाओं का समूह था। माइक पर पुरुष के नाम की आवाज लगी वैसे ही पुरुष द्वारा अपनी पत्नी को उन महिलाओं के समूह से खोज कर बाहर निकाल कर कड़ाव तक लाया और दोनों के द्वारा होली खेली गई।
200 सालों से चली आ रही माली समाज की यह होली मराठा सिंधिया रियासत के पूर्व से खेली जा रही है। उस समय रियासत की महारानी भी होली देखने आते थे। उन्होंने ग्वालियर रियासत की ओर से समाज को ध्वजा निशान दिए हैं जो आज भी समाज के मंदिर पर होली से सीतला सप्तमी तक लगाए जाते हैं। यह जानकारी रमेश चंद सांखला ने दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved