img-fluid

बेटे के मुंडन को लेकर पति-पत्नी भिड़े… दोनों ने कर लिया सुसाइड

  • April 05, 2025

    फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक दंपति ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दरअसल, दोनों के बीच बेटे के मुंडन को लेकर मामूली विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं उसके थोड़ी देर बाद ही महिला के पति ने भी सुसाइड कर लिया. युवक के ससुरालवालों ने उसे जेल भिजवाने की धमकी दी थी जिसके बाद तनाव में आकर उसने जान दे दी. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

    जानकारी के अनुसार, पूरा मामला फिरोजाबाद हर्राजपुर गांव का है, जहां मामूली कहासुनी होने के बाद पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया. दोनों के बीच एक चार माह का बेटा है. बेटे के मुंडन को लेकर ही पति-पत्नी में विवाद हुआ था जिसके बाद पति घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं पत्नी की मौत के बाद पति ने भी सुसाइड कर लिया. दोनों अपने पीछे चार माह के मासूमकोछोड़गएहैं.


    वहीं पत्नी के मायके वालों ने उसके पति को जान से मारने और जेल भिजवाने की धमकी दी थी. जिसके बाद वह तनाव में रहता था. पत्नी बेटे का मुंडन सप्तमी को कराना चाहती थी, जबकि उसका पति बेटे का मुंडन नवमी को कराना की बात कह रहा था. बस इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विशाल ऑटो चलाने के लिए सुबह 6 बजे घर से निकल गया और जब वह नाश्ता करने के लिए 9 बजे वापस घर आया तो देखा की पत्नी रोशनी ने फांसी लगा ली.

    महिला पति जिसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है, वो घर चलाने के लिए ऑटो चलाता था. वहीं अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर एक किराए के मकान में रहता था. उसकी पत्नी रोशनी ने बेटे ईशू का मुंडन कराने की बात कही थी. विशाल ने नवरात्र में नवमी पर बेटे का मुंडन कराने की बात कह कर ऑटो चलाने चला गया. वहीं जब नाश्ते के लिए 9 बजे करीब घर लौटा तो उसकी पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही थी.

    वहीं जब विशाल ने पत्नी द्वारा सुसाइड किए जाने की बात अपने ससुराल के लोगों से बताई तो उन्होंने उसे जेल भिजवाने की धमकी दी. जिससे वो परेशान हो गया और सुसाइड कर लिया. विशाल की शादी फिरोजाबाद दे सिरसागंज थाने के शेखूपुर गांव में हुई थी.

    Share:

    मथुरा की शाही ईदगाह का मस्जिद की तरह नहीं कया जा सकता इस्तेमाल..., मामला फिर पहुंचा SC

    Sat Apr 5 , 2025
    नई दिल्ली। मथुरा (Mathura) की शाही ईदगाह (Shahi Eidgah) को मस्जिद (Mosque) के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसकी वजह है कि यह भारतीय पुरातत्व विभाग (Indian Archaeological Department) के तहत संरक्षित स्थान है। हिंदू पक्ष ने यह दलील दी है, जिसके बाद मुस्लिम पक्ष (Muslim side) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved