img-fluid

दहेज में मिली लग्जरी कार से शराब की डिलीवरी करते पति-पत्नी गिरफ्तार

March 06, 2024

पटना (patna)। दहेज में मिली लग्जरी कार (Luxury car received in dowry) से शराब की डिलीवरी करते पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी तब हुई जब पुलिस खरीदार बनकर उसके पास पहुंचा जो पोश इलाके में रहने वाले वीआईपी लोगों को फोन पर ऑर्डर लेकर दहेज में मिली लग्जरी कार से शराब की डिलीवरी (liquor delivery) करता था.

बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है और शराब कारोबारी नए-नए हथकंडे अपना कर शराब का कारोबार करने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से आया है. जहां दहेज में मिली लग्जरी कार से शराब की डिलीवरी करते पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है

बता दें कि यह गिरफ्तारी तब हुई जब पुलिस खरीदार बनकर उसके पास पहुंचा जो पोश इलाके में रहने वाले वीआईपी लोगों को फोन पर ऑर्डर लेकर दहेज में मिली लग्जरी कार से शराब की डिलीवरी करता था.



होली का समय आते ही शहर में शराब की खेप पहुंचना शुरू है. इसके मद्देनजर शराब जब्ती को लेकर पुलिस की भी सक्रियता बढ़ गई है. मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मदनानी गली में शराब खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस ने खरीदार बन कर शराब का ऑर्डर किया. जिसके बाद लग्जरी कार से शराब की डिलीवरी करने पहुंचे एक पति पत्नी को पकड़ा है. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस को महंगे ब्रांड की विदेशी शराब मिली.

बरामद शराब में ब्लैक डाग, ब्लेंडर प्राइड और रॉयल स्टैग महंगे ब्रांड की सात बोतल के साथ कार को जब्त कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में दोनों अपना नाम पता बदल बदलकर बता रहे थे. सख्ती दिखाने के बाद दोनों की पहचान रामबाग इलाके के ही पति सन्नी उर्फ राहुल और पत्नी जया कुमारी के रूप में हुई है.

दोनों ने शराब धंधे से जुड़े और कई धंधेबाजों के नाम और पते की जानकारी पुलिस को दी है. जिसके निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया गया है कि जिस लग्जरी कार से शराब की डिलीवरी करता था. वह कार उसे शादी के समय दहेज में मिली है.

मिठनपुरा थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया गया कि दंपती उच्चवर्गीय लोगों के फोन कॉल पर महंगे ब्रांड की शराब उन्हें लग्जरी कार से पहुंचाते थे.

Share:

Facebook - Instagram बंद होने पर कंपनी ने दिया ये जवाब

Wed Mar 6 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook और Instagram यूज़र्स को मंगलवार शाम को अचानक दिक्कत का सामना करना पड़ा। दरअसल, कल देर शाम Meta की ये दो प्रमुख सर्विसेस ठप पड़ गई थी गई थी। अचानक हुए इस मामले ने न सिर्फ भारत वासियों को, बल्कि पूरी दुनिया के सोशल मीडिया यूज़र्स को अचंभित कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved