जबलपुर। चरगवां क्षेत्रातंर्गत घुघरा नर्मदा घाट से एक दंपत्ति टै्रक्टर-ट्राली को रेत चोरी करने भेजकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने चोरी की रेत ले जाते हुए टै्रक्टर-ट्राली जप्त कर आरोपी चालक को दबोचा। जिसने पूछताछ में आरोपी दंपत्ति के कहने पर रेत चोरी करने की बात कबूल की है। चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घुघरा नर्मदा घाट पर ट्रैक्टर क्रमंाक एमपी 20 एबी 6341 जिसमें ट्राली लगी हुई है में रेत चोरी कर भरकर ले जाने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम घुघरा नर्मदा घाट में आरक्षक संदीप को हमराह लेकर दबिश दी। जहां ट्रैक्टर क्रमंाक एमपी 20 एबी 6341 स्वराज कम्पनी का ट्रैक्टर दिखा, जिसे रोका गया ट्रैक्टर ट्राली मे रेत भरी हुयी थी। नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राहुल ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घुघरा थाना चरगवां बताया।
जिससे रेत की रायल्टी के संबंध में पूछताछ की जिसने कोई रायल्टी न होना बताते हुये वाहन स्वामी मधु राय एवं मधु राय के पति अंशु राय के कहने पर ट्रैक्टर ट्राली में रेत भरने के लिए घुघरा घाट आया था रेत भरकर बिक्री हेतु ग्राम गंगई जा रहा था। आरोपी राहुल ठाकुर से ट्रेक्टर ट्राली कीमती 08 लाख रूपये व रेत कीमती 4000 रूपये की जप्त करते हुये आरोपियों विरूद्ध गौण खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर मधु राय एवं अंशु राय दोनेां निवासी ग्राम मिरगा की तलाश जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved