img-fluid

विवाहिता के साथ पति और ससुर ने बेरहमी से की मारपीट वीडियो हुआ वायरल

December 28, 2021

बाड़मेर। सरहदी बाड़मेर (border barmer) जिले में महिलाओं (women) पर अत्याचार (Atrocity) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला धोरीमना (Dhorimana) थाना क्षेत्र (Area) के बांछड़ाउ गांव से आया जहां एक विवाहिता (married woman) के साथ पति और ससुर (husband and father-in-law) द्वारा बेरहमी से मारपीट (Beating) की गई। पति व ससुर द्वारा विवाहिता (married woman) के साथ मारपीट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया (social media)  पर वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक (Police Officer) दीपक भार्गव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धोरीमना पुलिस (Police)  को तुरंत विवाहिता को बुलाकर मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिया। राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर से मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाला वीडियो आया सामने, विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट करते पति और ससुर का विडियो वायरल। 


इसके बाद ओमी पत्नी केसाराम ने पुलिस थाना धोरीमना (Police Station Dhorimana)  में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति केशाराम व ससुर द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। 26 दिसंबर को दोपहर 1 बजे पति केसाराम, ससुर रूखमणाराम ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उसके पेट में अंदरूनी चोटें आई हैं। ओमी देवी ने बताया कि मैं पीहर गई थी और वापस आने के बाद मेरे पति व ससुर ने मेरे साथ मारपीट की और दहेज लाने की भी मांग की।  विवाहिता ने धोरीमना पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाकर आरोपी पति व ससुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद में पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेज दी गई है। परिवार में राजीनामे की भी बात सामने आई है लेकिन वीडियो में की गई बेरहमी के बाद इसमें सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Omicron : दिल्ली में कोरोना के एक दिन में 500 नए केस

Tue Dec 28 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कोरोना (corona) के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। शाम के करीब साढ़े सात बजे स्वास्थ्य विभाग (health Department) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 496 केस की पुष्टि हुई है। इसके संक्रमण (Infection) दर बढ़कर 0.89 फीसदी हो गई। कल कोरोना(corona)  के 331 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved