नई दिल्ली: फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने देश में अपने मॉडल रेंज में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. जर्मन ऑटो दिग्गज ने घोषणा की है कि टाइगुन, वर्टस और उसकी रेंज के अन्य मॉडल अगले महीने से महंगे हो जाएंगे. फॉक्सवैगन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि बढ़ोतरी कितनी होगी और जनवरी से एक नई कार खरीदने पर कितना ज्यादा भुगतान करना होगा. कार निर्माता ने कहा है कि बढ़ती लागत के कारण नई बढ़ोतरी जरूरी हो गई है.
फॉक्सवैगन वर्तमान में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए ताइगुन और टिगुआन एसयूवी और वर्टस कॉम्पैक्ट सेडान जैसे मॉडल बेचती है. ताइगुन एसयूवी, जो हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल करने के बाद भारत की सेफेस्ट कार बन गई है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारतीय बाजार में मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा के अलावा स्कोडा कुशाक से है. वर्तमान में ताइगुन की कीमत 11.56 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है.
इस साल लॉन्च हुई है नई सेडान
फॉक्सवैगन ने वर्टस के जरिए देश में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट को फिर से खड़ा करने का प्रयास किया है. यह सेडान 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश की गई है, जो भारत में होंडा सिटी, मारुति सियाज और हुंडई वरना को टक्कर देती है. इसके अलावा पार्टनर ब्रांड स्कोडा की स्लाविया से भी मुकाबला करती है. ताइगुन एसयूवी की तरह, वोक्सवैगन वर्टस ने हाल ही में लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार स्कोर करके नई उपलब्धि हासिल की है. यह स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग और ESC के साथ भारत में निर्मित कॉम्पैक्ट सेडान है. वर्तमान में वर्टस की कीमत 11.32 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है.
प्रीमियम मॉडल टिगुआन एसयूवी की कीमत
भारत में फॉक्सवैगन का सबसे प्रीमियम मॉडल टिगुआन एसयूवी की कीमत ₹33.50 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है. एसयूवी को केवल 2.0-लीटर TSI इंजन के साथ पेश किया जाता है. टिगुआन भारतीय बाजार में Hyundai Tucson, Citroen C5 Aircross और Jeep Compass को टक्कर देती है. 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन यूनिट के साथ इसका 2.0-लीटर 4 सिलेंडर इंजन अधिकतम 190 PS की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved