मेफील्ड। अमेरिका में आए तूफान (US Tornado) से पांच राज्यों में करीब 78 लोगों की मौत (78 people died) हो गई है और मृतकों की सही संख्या को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है. तूफान (storm) ने देश के मध्य पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई है तथा कई शहरों में हुए नुकसान(damage to cities) के दृश्य दिल दहला देने वाले हैं. जगह-जगह नष्ट हुईं इमारतों, टूटे और उखड़े पेड़ों तथा तूफान से गिरे बिजली के खंभों के दृश्य नजर आ रहे हैं. तूफान (storm) से मची तबाही के लगभग 24 घंटे बाद गिरजाघरों में लोग एकत्र हुए और आपदा में लापता हुए लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना की.
राहत और बचावकर्मी (relief and rescue workers) लापता लोगों की खोज में लगे हैं. इस दौरान उन्हें एक बैग, एक जोड़ी जूते और एक ऐसा सेलफोन भी मिला जिससे 27 संदेश भेजे गए थे. मौत का सही आंकड़ा अब तक अस्पष्ट है जिसे शुरू में कम करके आंका जा रहा था. तूफान से केंटुकी राज्य सर्वाधिक प्रभावित (Kentucky State Most Affected) हुआ है जहां मोमबत्ती बनाने वाली फैक्टरी ‘मेफील्ड कंज्यूम प्रोडक्ट्स’ में आठ कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं, बाउलिंग ग्रीन में तथा इसके आसपास 12 और लोगों की मौत हो गई. केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशेर ने शनिवार को कहा था कि फैक्टरी के 110 कर्मचारियों में से केवल 40 को ही बचाया जा सका और यदि कोई अन्य व्यक्ति जीवित मिलता है तो यह चमत्कार ही होगा. लेकिन कंपनी ने रविवार को कहा कि अब तक 90 से अधिक लोगों का पता लगाया जा चुका है. आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और आठ अन्य लापता हैं. कंपनी के प्रवक्ता बॉब फर्ग्यूसन ने कहा, ‘‘कई कर्मचारी चक्रवात से बचने के लिए बनाए स्थान पर एकत्रित हो गए थे और चक्रवात के लौटने के बाद वे फैक्टरी से अपने घर चले गए. बिजली गुल होने और लैंडलाइन फोन की कोई सुविधा न होने के कारण शुरुआत में उनसे संपर्क साधना मुश्किल था. हम लापता आठ लोगों का पता लगा रहे हैं.’’ वहीं, इलिनोइस, टेनेसी, अर्कांसस और मिसौरी में तूफान के चलते कम से कम 14 लोगों की मौत होने की खबर है.