उज्जैन। बडऩगर रोड पर ग्राम चिकली के समीप गंभीर हादसा होने से टल गया। धार के समीप रहने वाला एक परिवार अस्थि विसर्जन के लिए उज्जैन आ रहा था। जीप परिवार के महिला-पुरुष सहित 10 लोग सवार थे। चिकली के समीप एकाएक वाहन असंतुलित होकर पलटी खा गया। दुर्घटना में वाहन में सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल लेकर आए। इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वीराज खलाटे ने बताया कि आज सुबह साढ़े 7 बजे चिकली के समीप तूफान जीप पलटने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।
चिकली के समीप रोड के एक साईड जीप पलटी हुई थी और ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी जो घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाल रहे थे। पुलिस ने बताया कि उक्त वाहन धार के समीप बड़ोदिया सरदारपुर से लोगों को लेकर आया था और चिकली के समीप मोड़ पर एक डम्पर द्वारा कट मारने के बाद असंतुलित होकर पटली खा गया। वाहन में 10 लोग सवार थे जिसमें दो पुरुष और 8 महिलाएँ सवार थीं। दुर्घटना में जीप में सवार गंगाबाई पति नवलजी, फुंदीबाई पति कैलाश और उदयसिंह पिता औंकारलाल गंभीर घायल हो गए जिन्हें तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इसके अलावा पेपाबाई पति तेजराम, गेंदीबाई पति उदय, धन्नीबाई पति धन्नालाल, अरुण पिता नवलजी एवं अन्य को मामूली चोटें आई। घायलों ने बताया कि 10 दिन पहले घायल अरुण के मामा की मृत्यु हो गई थी और आज उनकी अस्थियाँ विसर्जित करने के लिए पूरा परिवार उज्जैन आ रहा था लेकिन रास्ते में डंपर द्वारा कट मारने के बाद उनका वाहन असंतुलित होकर पलटी खा गया। पुलिस ने अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज से डम्पर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved