img-fluid

न्यूयॉर्क में इडा तूफान, 41 की मौत , राज्‍य में आपातकाल की घोषणा

September 03, 2021

न्यूयॉर्क। तूफान इडा (Hurricane Ida)के प्रभाव से अमेरिका(America) के न्यूयॉर्क शहर (New York City) में जबर्दस्त बारिश (heavy rain) हुई और क्षेत्र में बाढ़(Flood) में कम से कम 41 लोगों की मौत (41 people died ) हो गई। बाढ़ के पानी में कई गाड़ियां डूब गईं और घरों में पानी भर गया। न्यूयॉर्क शहर के पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बाढ़ के बीच एक बेसमेंट में फंस जाने से कुल 8 लोगों की मौत हो गई।



बुधवार की देर रात न्यूयॉर्क शहर और प्रांत के बाकी हिस्सों में इडा तूफान के मद्देनजर इमर्जेंसी की स्थिति घोषित कर दी गई। न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने बुधवार देर रात न्यूयॉर्क शहर में आपातकाल की स्थिति की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम आज रात शहर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, भयंकर बाढ़ और सड़कों पर खतरनाक परिस्थितियों के साथ एक ऐतिहासिक मौसम की घटना का सामना कर रहे हैं।’ वहीं, गवर्नर कैथी होचुल ने भी न्यूयॉर्क प्रांत के लिए स्टेट इमर्जेंसी की स्थिति घोषित की।
न्यूयॉर्क के एफडीआर ड्राइव और ब्रोंक्स रिवर पार्कवे बुधवार देर शाम तक जलमग्न थे। सबवे स्टेशनों और पटरियों पर बाढ़ का इतना पानी आ गया कि मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने सभी सेवाओं को निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में दिख रहा है कि शहर और उसके आस-पास प्रमुख सड़कों पर गाड़ियां अपनी खिड़कियों तक डूबी हुई हैं और सड़कों पर कचरा बह रहा है।

Share:

पोर्न साइट्स खंगाल अफगानिस्तान के सेक्स वर्कर्स की किल लिस्‍ट बना रहा तालिबान

Fri Sep 3 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने पिछले 20 साल से अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में शातिर रणनीति जारी रखी है. तालिबान(Talibani) लड़ाके शादी से बाहर यौन संबंध (sex outside marriage) रखने के लिए महिलाओं की हत्या (Murder) कर देते हैं. हालांकि, वे खुदपर और स्थानीय पुरुषों पर इस कानून को लागू नहीं करते हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved