न्यूयॉर्क। तूफान इडा (Hurricane Ida)के प्रभाव से अमेरिका(America) के न्यूयॉर्क शहर (New York City) में जबर्दस्त बारिश (heavy rain) हुई और क्षेत्र में बाढ़(Flood) में कम से कम 41 लोगों की मौत (41 people died ) हो गई। बाढ़ के पानी में कई गाड़ियां डूब गईं और घरों में पानी भर गया। न्यूयॉर्क शहर के पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बाढ़ के बीच एक बेसमेंट में फंस जाने से कुल 8 लोगों की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved