• img-fluid

    फ्लोरिडा में ‘इयान’ तूफान से 47 लोगों की मौत

  • October 02, 2022


    फ्लोरिडा । अमेरिका के फ्लोरिडा में (In Florida, USA) ‘इयान’ तूफान (Hurricane ‘Ian’) से 47 लोगों की मौत हो चुकी है (47 People have Died)। फ्लोरिडा राज्य के चिकित्सकों के मुताबिक कई लोगों की मौत तूफान के बाद आई बाढ़ में डूबने से हुई है। शक्तिशाली तूफान ने पश्चिमी क्यूबा, फ्लोरिडा और साउथ कैरोलिना में अत्यधिक कहर बरपाया है।


    अमेरिका के नेशनल गार्ड के प्रमुख जनरल डेनियल होंकसन ने बताया कि शनिवार को 1 हजार से अधिक लोगों को फ्लोरिडा के दक्षिण पश्चिमी तट से सुरक्षित निकाला गया है। नदी में आई बाढ़ से बचाव कार्य और आपूर्ति बहाल करने में बाधा उत्पन्न हुई। मियक्का नदी में आई बाढ़ की वजह से अंतर राज्य मार्ग संख्या 75 का कुछ हिस्सा बह गया, जिससे शनिवार को इस पर यातायात रोक दिया गया।

    अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कैरोलिना में तूफान से 4 लोगों की मौत हुई और इनमें से अधिकतर मौतें पेड़ गिरने और बिजली की चपेट में आने से हुई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 2,80,000 घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित है। उत्तरी कैरोलिना में तूफान की वजह से हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि फलोरिडा के इतिहास में आया यह सबसे खतरनाक तूफान हो सकता है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान ‘इयान’ के कहर से अमेरिका में हुए जान व माल के नुकसान पर रविवार को शोक जताया और राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति संवेदना व्यक्त की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘तूफान इयान से जनजीवन की हानि और तबाही के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं अमेरिका के लोगों के साथ हैं।’

    Share:

    सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने में किया 849 केसों का निपटारा, 69461 मामले अब भी पेंडिंग

    Sun Oct 2 , 2022
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने में 849 केसों का निपटारा किया है. शीर्ष अदालत की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, इस साल अगस्त के आखिर तक कोर्ट में 70,310 केस पेंडिंग थे. वहीं, सितंबर के अंत 849 मामलों का निपटारा किया गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved