बेरेगसुरनी । हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान (Hungarian Prime Minister Viktor Orban) ने कहा है कि हंगरी (Hungary) यूक्रेन (Ukraine) से आने वाले सभी नागरिकों और अन्य लोगों का स्वागत कर रहा है।
सीमावर्ती शहर बेरेगसुरनी में ओरबान ने कहा, ”मैंने ऐसे लोगों को भी देखा है जिनके पास कोई यात्रा दस्तावेज नहीं है, लेकिन हम उन्हें यात्रा दस्तावेज भी उपलब्ध करा रहे हैं। हम उन लोगों को भी अनुमति दे रहे हैं जो उचित जांच प्रक्रिया के बाद अन्य देशों से आए हैं।”
युद्ध के कारण यूक्रेन से भागकर कई हजार शरणार्थी हाल के दिनों में हंगरी में प्रवेश कर चुके हैं। ये लाग यूक्रेन के साथ हंगरी की 137 किलोमीटर की सीमा के साथ पांच सीमा पार चौकी के जरिए प्रवेश कर रहे हैं। हंगरी में ओरबान के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल के वर्षों में प्रवासियों को लेकर अपना रुख कड़ा किया है।
यूरोपीय संघ में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे करीबी सहयोगी के रूप में ओरबान ने क्रेमलिन के साथ घनिष्ठ आर्थिक और राजनयिक संबंध बनाए हैं। हालांकि, ओरबान ने कहा है कि हंगरी के पड़ोसी पर रूस के आक्रमण से पुतिन के साथ संबंधों में बदलाव की संभावना है और हंगरी यूरोपीय स्तर पर मास्को के खिलाफ सभी प्रस्तावित प्रतिबंधों का समर्थन कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved