img-fluid

हंगरी की कंपनी ने भारत में लॉन्च किए दो स्कूटर Sixties 300i और Vieste 300, जानें कीमत और फीचर्स

May 28, 2022


नई दिल्ली। हंगरी की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता और बेनेली (Benelli) समूह की सहयोगी कंपनी कीवे (Keeway) ने हाल ही में तीन नए उत्पादों के साथ भारत में अपनी एंट्री की है। कंपनी ने अपनी क्वार्टर-लीटर क्रूजर मोटरसाइकिल और दो 300cc स्कूटर को पेश किया था। अब, Keeway Sixties 300i और Vieste 300 की कीमतों का आधिकारिक रूप से खुलासा हो गया है। इन दोनों स्कूटर्स को 2.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इंजन और डिजाइन : लुक और डिजाइन की बात करें तो, Keeway Sixties 300i (कीवे सिक्सटीज 300i) एक रेट्रो-क्लासिक मॉडल है। जबकि Keeway Vieste 300 (कीवे विएस्टे 300) एक आकर्षक मैक्सी-स्कूटर है। इन दोनों स्कूटरों में एक जैसी 278.8cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलती है। यह इंजन 6,500 rpm पर 18.7 hp की पावर और 6,000 rpm पर 22 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कीवे सिक्सटीज 300i में जहां 13-इंच के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं, वहीं कीवे विएस्टे 300 में 12-इंच ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।


कलर और फीचर्स : कलर की बात करें तो Vieste 300 मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट व्हाइट रंगों में उपलब्ध है। वहीं, Sixties 300i को मैट लाइट ब्लू, मैट व्हाइट और मैट ग्रे कलर स्कीम में पेश किया गया है। फीचर्स के लिहाज से, उन्हें एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, कीवे कनेक्ट सिस्टम, आदि मिलते हैं।

वारंटी : कीवे के उत्पादों को स्टैंडर्ड तौर पर 2 वर्ष या असीमित किमी वारंटी के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी इन दोनों स्कूटर की बिक्री भारत में बेनेली डीलरशिप के जरिए करेगी।

इस साल लाएगी 6 नए वाहन : कीवे इंडिया के प्रबंध निदेशक, विकास झाबख ने लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम बाजार की गतिशीलता और ग्राहकों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए आकर्षक कीमत पर नए उत्पाद लाइन-अप सिक्सटीज 300i और विएस्टे 300 को पेश करते हुए खुश हैं। हम इस साल के आखिर तक भारतीय बाजार में 6 और उत्पादों को पेश करने की दिशा में काम कर रहे हैं और इसमें मुख्य रूप से दो क्रूजर, दो रेट्रो स्ट्रीट क्लासिक्स, एक नेकेड स्ट्रीट और एक रेस रेप्लिका शामिल होगी।”

Share:

NCB की चार्जशीट में अनन्या पांडे का बयान, आर्यन के साथ Weed' वाली चैट को बताया मजाक

Sat May 28 , 2022
नई दिल्‍ली। मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स मामले में किंग खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है. NCB ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. चार्जशीट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. साथ ही ये भी साबित नहीं हुआ है कि आर्यन खान ने अन्य आरोपियों के साथ साजिश रची […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved