डेस्क:आज भोपाल भाजपा कार्यालय (Bhopal BJP Office) में उसे समय गहमागहमी (warm up) की स्थिति बन गई, जब सोनकच्छ (sonkutch) के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा (Former MLA Rajendra Verma) के समर्थक कार्यालय में घुस गए और बड़े नेताओं के सामने नारेबाजी (sloganeering) करने लगे. वे सोनकच्छ से राजेश सोनकर (Rajesh Sonkar) के टिकट (Ticket) का विरोध कर रहे थे। इस दौरान कुछ बड़े नेताओं को भी उन्होंने खरी–खोटी सुना दी।
भाजपा कार्यालय पर आज 39 उम्मीदवारों का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया था इसी दौरान शाम को सोनकच्छ के कई कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में घुस गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे उन्होंने सोनकर के टिकट का विरोध किया और कहा कि यह टिकट बदला जाए। राजेंद्र वर्मा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे हैं, उन्हें टिकट दिया जाए। इस दौरान जब वहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर निकलने लगे तो उनकी कार को भी रोक कर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दौरान वरिष्ठ नेता राघवेंद्र शर्मा के साथ भी झुमझटकी हो गई इस बीच मुख्यमंत्री भी वहां से निकले लेकिन पुलिस ने उनके काफिले को सुरक्षा घेरे में लेकर निकाल दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved