• img-fluid

    गुरुग्राम में सैकड़ों टन कचरा एकत्र किया गया सात दिवसीय स्वच्छता अभियान के दौरान

  • December 03, 2023


    गुरुग्राम । गुरुग्राम में (In Gurugram) सात दिवसीय स्वच्छता अभियान के दौरान (During Seven-Day Cleanliness Drive) सैकड़ों टन कचरा (Hundreds of Tonnes of Garbage) एकत्र किया गया (Collected) । गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।


    शनिवार से शुरू हुए अभियान के तहत एमसीजी की 52 टीमें पर्याप्त जनशक्ति, मशीनरी और अन्य संसाधनों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में पूरी क्षमता से लगी हुई है। नगर निगम आयुक्त पीसी मीना शहर के विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण पर निकले और मौके पर मौजूद टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    अभियान के दौरान, अब तक लगभग 800 टन कचरा, 1000 टन निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) कचरा और 100 ट्रॉली बागवानी कचरा एकत्र किया जा चुका है। अभियान के तहत सात दिन में पूरे शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने का लक्ष्य रखा गया है एमसीजी ने कचरा (7290097521) सी एंड डी कचरा (7290088127) और बागवानी कचरा (7290076135) से संबंधित शिकायतों के लिए तीन हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हैं।

    अभियान के पहले दिन नागरिकों ने व्हाट्सएप के माध्यम से 41 शिकायतें भेजीं, जिनका संबंधित टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान किया गया। एमसीजी आयुक्त ने कहा, “कूड़ा उठाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। हम किसी भी हालत में अभियान के दौरान बाधा बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुरुग्राम में सफाई कार्य में बाधा डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

    Share:

    सांवेर से तुलसी सिलावट 68 हजार 521 वोट से जीते, कांग्रेस की रीना बोरासी को हराया

    Sun Dec 3 , 2023
    सांवरे। भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट (BJP candidate Tulsi Silavat) ने कांग्रेस प्रत्याशी रीना बोरासी (Congress candidate Reena Borasi) को 68 हजार 521 वोट से हराया। तुलसी सिलावट पांच बार के विधायक हैं। सांवेर सीट से कांग्रेस के टिकट पर लगातार दो बार से चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार वो भारतीय जनता पाटी के टिकट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved