• img-fluid

    सरकारी आवासीय विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार पड़ गए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में

  • October 04, 2023


    ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में (In Gwalior Madhya Pradesh) एक सरकारी आवासीय विद्यालय में (In Government Residential School) खाद्य विषाक्तता के कारण (Due to Food Poisoning) सैकड़ों छात्र-छात्राएं (Hundreds of Students) बीमार पड़ गए (Fell Ill) । रात का खाना खाने के बाद बच्चों ने पेट दर्द, डिहाइड्रेशन और उल्टी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।


    चिकित्सा अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बताया, “लगभग 250 छात्र-छात्राएं (खाद्य विषाक्तता के कारण) बीमार पड़ गए । हालांकि, उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।” अधिकारी ने बताया कि 70 बच्चे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

    बच्चों को रात में खाने में क्या परोसा गया था, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिला प्रशासन ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। यह घटना जबलपुर जिले में स्थित एकलव्य आदिवासी छात्रावास में 80 बच्चों के विषाक्त भोजन खाने के 15 दिन बाद सामने आई है।

    Share:

    तेलंगाना के मुलुगु में 900 करोड़ रुपये के केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने

    Wed Oct 4 , 2023
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने तेलंगाना के मुलुगु में (In Mulugu Telangana) 900 करोड़ रुपये की लागत से (At the Cost of Rs. 900 Crore) सममक्का-सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (Sammakka-Sarakka Central Tribal University) स्थापित करने के प्रस्ताव (Proposal to Establish) को मंजूरी दे दी (Approved) । सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved