img-fluid

फलस्तीनी कार्यकर्ता महमूद की हिरासत के खिलाफ ट्रंप टावर में घुसे सैंकड़ों प्रदर्शनकारी

March 14, 2025

न्यूयॉर्क। फलस्तीनी कार्यकर्ता (Palestinian Activist) और कोलंबिया विश्वविद्यालय (Columbia University) के छात्र महमूद खलील की हिरासत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को मैनहट्टन में ट्रंप टॉवर (Trump Tower) में सैंकड़ों प्रदर्शनकारी घुस आए। वहीं, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने के बाद पुलिस ने करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यहूदी वॉयस फॉर पीस ने आयोजित किया था प्रदर्शन
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने कोलंबिया विश्वविद्यालय में फलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों में शामिल होने के आरोप में खलील को हिरासत में लिया है। यहूदी वॉयस फॉर पीस द्वारा आयोजित विरोध दोपहर के तुरंत बाद शुरू हुआ।



लाल शर्ट पहने प्रदर्शनकारी ट्रंप टावर में घुस गए
रिपोर्ट के अनुसार, ‘इजरायल को हथियार देना बंद करो’ जैसे नारे लिखी लाल शर्ट पहने प्रदर्शनकारियों ने टॉवर की प्रतिष्ठित गोल्डन लॉबी में धावा बोल दिया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने “महमूद खलील को रिहा करो” के नारे लगाए और “किसी के लिए फिर कभी नहीं” लिखे बैनर फहराए।

 

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के अनुसार, बाद में करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 50 लोगों लॉबी से ले जाकर पुलिस वाहनों में बिठाया गया। इसने आगे कहा कि किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान पहुँचने की कोई सूचना नहीं है। एक विरोध आयोजक ने ट्रंप टॉवर के एट्रियम की ओर देखने वाली बालकनी से विरोध प्रदर्शन का लाइव-स्ट्रीम किया।

Share:

कोर्ट में गवाही देने से एक दिन पहले नाबालिग पीड़िता का अपहरण, आरोपी पर लगे गंभीर आरोप

Fri Mar 14 , 2025
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले (Bhadohi district of Uttar Pradesh)में कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले(gang rape cases) की पीड़िता का अदालत में गवाही (Testimony in court)देने से एक दिन पहले कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबालिग के पिता ने जमानत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved