न्यूयॉर्क। फलस्तीनी कार्यकर्ता (Palestinian Activist) और कोलंबिया विश्वविद्यालय (Columbia University) के छात्र महमूद खलील की हिरासत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को मैनहट्टन में ट्रंप टॉवर (Trump Tower) में सैंकड़ों प्रदर्शनकारी घुस आए। वहीं, सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के एकत्र होने के बाद पुलिस ने करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यहूदी वॉयस फॉर पीस ने आयोजित किया था प्रदर्शन
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने कोलंबिया विश्वविद्यालय में फलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों में शामिल होने के आरोप में खलील को हिरासत में लिया है। यहूदी वॉयस फॉर पीस द्वारा आयोजित विरोध दोपहर के तुरंत बाद शुरू हुआ।
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के अनुसार, बाद में करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 50 लोगों लॉबी से ले जाकर पुलिस वाहनों में बिठाया गया। इसने आगे कहा कि किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान पहुँचने की कोई सूचना नहीं है। एक विरोध आयोजक ने ट्रंप टॉवर के एट्रियम की ओर देखने वाली बालकनी से विरोध प्रदर्शन का लाइव-स्ट्रीम किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved