• img-fluid

    वंदनवार सजे, मंगल प्रवेश जुलूस में सैकड़ों समाजजन हुए शामिल, प्रतिदिन होगी उपाश्रय में प्रवचन की अमृतवर्षा

  • July 07, 2024

    • श्वेेताम्बर जैन समाज में उल्लास… कंचनबाग में आचार्य विजय कुलबोधि सूरीश्वर का चातुर्मास

    इन्दौर। आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर मसा का भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश जुलूस आज सुबह गाजे-बाजे के साथ रतलाम कोठी स्थानक से कंचनबाग तक निकाला गया। जुलूस में आचार्यश्री के साथ 10 साधु-साध्वी भगवंत भी शामिल रहे। सैकड़ों की संख्या में शामिल समाजजनों ने मंगल जुलूस में शामिल होकर आचार्यश्री का आशीर्वाद लिया।

    श्री नीलवर्णा पाश्र्वनाथ मूर्तिपूजक ट्रस्ट एवं चातुर्मास समिति संयोजक कल्पक गांधी और अध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर मसा ने इस बार अपने चातुर्मास के लिए कंचनबाग श्रीसंघ पर कृपावृष्टि की है। आचार्यश्री के मंगल जुलूस को लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। समाजजन भी सुबह से एकत्रित हुए और ये मंगल जुलूस करीब 2 किलोमीटर लंबा चला। इंदौर शहर के साथ ही बड़ी संख्या में समाजजन अन्य शहरों से भी आए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी आचार्यश्री का आशीर्वाद लेने के लिए मंगल जुलूस में पहुंचे। समाज ने आचार्यश्री की अगवानी के लिए पूरे जुलूस मार्ग पर वंदनवार भी सजाए और मार्ग पर महिलाओं ने कई जगह रंगोली भी बनाई। यात्रा में घोड़े-बग्घी, बैंड-बाजे, ढोल-ताशा पार्टी के साथ अनेक भजन मंडलियां भी में शामिल हुईं, जिन्होंने यात्रा मार्ग में अपनी प्रस्तुति भी दी।

    समाज के महिला-पुरुष भी एक जैसे वस्त्र में नजर आए। जुलूस के दौरान पुरुष श्वेत वस्त्र में, तो महिलाएं लाल-पीले-गुलाबी परिधान में सिर पर कलश रख नजर आईं। जुलूस में समाज से अग्निबाण के प्रबंध संपादक राजेश चेलावत, किशोर चेलावत, मनीष सुराणा, संजय लुनिया, राजेन्द्र लुनिया, डॉ. बसंत लुनिया, कैलाश नाहर, रूपेश शाह, सचिन जैन, मनीष मारू सहित कई अन्य समाजजन भी शामिल हुए और आचार्यश्री की अगवानी कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रतिदिन उपाश्रय में आचार्यश्री श्रावक-श्राविकाओं के लिए प्रवचनों की अमृतवर्षा करेंगे।

    चातुर्मास के लिए सजा है विशाल पंडाल
    कंचनबाग में आचार्यश्री के चातुर्मास के लिए 15 हजार स्क्वेयर फीट का भव्य आकर्षक वाटरप्रूफ पंडाल बंगाली कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है, जो दो माह में बनकर तैयार हुआ है। आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीरश्वर मसा 4 माह तक जैन धर्मावलंबियों के लिए प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। चार माह प्रवचनों की अमृत श्रृंखला के साथ ही प्रति रविवार युवाओं के लिए अलग-अलग विषयों पर शिविर भी यहां आयोजित किए जाएंगे, जिसमें युवाओं को जिनशासन के महत्व के साथ ही उनके उत्थान के लिए आचार्यश्री मार्गदर्शन करेंगे।

    आचार्यश्री के बारे में
    आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीरश्वर मसा अपने दीक्षा जीवन के 48 वर्षों में 16 दीक्षाएं कराने, दस हजार से अधिक श्लोक एवं मंत्रों को मुखाग्र रखने और संस्कृत, प्राकृत, व्याकरण एवं न्याय सहित 45 ग्रंथों का सांगोपांग अभ्यास कर चुके हैं। आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर मसा विजय भुवनभानु सूरीजी के शिष्य हैं। आचार्यश्री ने 9 वर्ष की उम्र में दीक्षा ग्रहण की थी। वहीं, 10 हजार से अधिक श्लोक आचार्यश्री को कंठस्थ है।

    Share:

    प्रदेश के 55 पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज का आट्र्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज से शुभारंभ

    Sun Jul 7 , 2024
    गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को इन्दौर आएंगे उच्च शिक्षा कमिश्नर निशांत वरवड़े ने कॉलेज पहुंचकर की समीक्षा इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में पौधारोपण अभियान की चर्चा जोरों पर है। इंदौर में भी 51 लाख पौधों का रोपण किया जाना है। अभियान के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved