img-fluid

एमवाय में सैकड़ों मरीज भगवान भरोसे, जूनियर डॉक्टरों की सांकेतिक हड़ताल के चलते

November 30, 2021

इंदौर। इंदौर (indore) सहित सारे देश में रेसीडेंट डॉक्टर्स (resident Doctors) की काउंसलिंग (counselling) व नई भर्ती संबंधित सारा सिस्टम एक साल से ठप पड़ा होने से सेवारत जूनियर डॉक्टरों को अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है। इस कारण एमवाय (MY hospital) में जूनियर डॉक्टरों (junior doctor) द्वारा की जा रही सांकेतिक हड़ताल के चलते अस्पताल की न्यू ओपीडी (OPD) में सैकड़ों मरीज परेशान होकर इलाज के लिए भटकते नजर आ रहे हैं।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पीयूष बघेल (Dr. Piyush Baghel, President of Junior Doctors Association) ने बताया कि संगठन में लगभग 400 जूनियर डॉक्टर हैं। इनमें से न्यू ओपीडी (OPD) में प्रतिदिन 40 जूनियर डॉक्टर यानी सप्ताह भर में लगभग 200 जूनियर डॉक्टर (junior doctors) मरीजों का इलाज करते हैं। अभी तो हम सभी सांकेतिक हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल कितने दिन चलेगी यह हमारी मांगों पर निर्णय लेने वाली केंद्र सरकार (central government) के रुख पर तय करेगा। यह सांकेतिक हड़ताल इंदौर सहित सारे देश में जारी रहेगी ।




आरक्षण कोटा तय नहीं, टलती जा रही है काउंसलिंग

जूडॉ के अध्यक्ष के अनुसार सरकार के उदासीन रवैये के कारण ओबीसी (OBC) आरक्षण मामला कोर्ट-कचहरी में उलझा पड़ा है। हर बार सुनवाई आगे बढ़ती जा रही है। इस वजह से आरक्षण वर्ग का कोटा तय नहीं होने से काउंसलिग (counselling) बार-बार टलती जा रही है। इसी वजह से सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए इंदौर सहित सारे देश में जूनियर डॉक्टर सांकेतिक हड़ताल पर हैं।

Share:

दुनिया की 10 सबसे खराब एयरलाइंस, बुकिंग से पहले लिस्ट कर लें चेक; वरना आपको हो सकता है नुकसान

Tue Nov 30 , 2021
डेस्क: दुनिया की 10 सबसे खराब एयरलाइंस के नाम का ऐलान हो चुका है. इसकी लिस्ट भी सामने आ चुकी है. आपको एक एक करके उन सभी का नाम बताएंगे आगे, जिन्हे अलग-अलग मानकों पर सबसे खराब रेटिंग दी गई है. इस खबर के लिहाज से ब्रिटेन (UK) के लिए बुरी खबर है क्योंकि इन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved