• img-fluid

    आचार्यश्री का दर्शन करने पनागर से सैकड़ों भक्त पहुंचे खजुराहो

  • December 02, 2024

    पनागर। श्री प्रबंधकारिणी सभा एवं सकल जैन समाज अखिल भारत वर्षीय शांतिनाथ दिगम्बर जैन महिला परिषद युवा वर्ग और बालिका मंडल पनागर की बहनों ने आचार्य भगवन 108 समय सागर जी महाराज जी के खजुराहो पहुंचकर दर्शन किए एवं चरण वंदना कर कर आगामी माह में पनागर में आयोजित होने वाले पांच कल्याण के लिए पहुंचने निवेदन कर उनसे आशीर्वाद मांगा। नगर से लगभग 150 पुरुष महिला एवं बच्चों ने पहुंचकर खजुराहो के जैन मंदिरों के दर्शन भी किया। इस अवसर पर सभी महाराज जी को आहार देने के पश्चात आचार्य भगवान महाराज जी से चर्चा की पनागर अतिशय क्षेत्र के बारे में पूज्य गुरुवर को विस्तार से बताया।



    प्रबंध कारिणी समिति के आनंद जैन सिंघई मिंचू, राहुल बड़कुल, संजय जैन, मानव राकेश चौधरी, आलोक जैन सुबोध जैन, बबलू सिंघई, दीपेंद्र चौधरी, चंद्रमणि चंचल चौधरी और संदीप जैन मोदी, अंकित जैन, प्रसन्न मोदी, रूपल चौधरी, रवि जैन, मां चमेली बाई बड़कुल, महिला परिषद से अध्यक्ष प्रीति मोदी, स्वाति जैन, रानी जैन, आशा चौधरी, सरला मोदी, विमल खजांची, मोना बड़कुल, शोभ बड़कुल, अर्चना मोदी, रजनी मोदी, मोना चौधरी, सुमन कटंगहा, अमिता जैन, सुमन जैन, प्रियंका रश्मि चौधरी, मालती मोदी और बालिका मंडल से ब्रह्मचारिणी रश्मि दीदी, सुशीमा मोदी, मानसी मोदी, परी मोदी, पलक मोक्षा, ऋद्धि सिद्धि के अलावा जैन समाज पनागर के सभी लोग रहे।

    Share:

    सरकार ने पेट्रोल-डीजल निर्यात पर अप्रत्याशित कर हटाया, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

    Mon Dec 2 , 2024
    नई दिल्ली। सरकार (Goverment) ने कई महीनों के विचार-विमर्श के बाद सोमवार को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) कच्चे तेल (Crude Oil) के उत्पादों, पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) उत्पादों पर लगने वाले अप्रत्याशित कर को खत्म कर दिया। यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। सरकार के इस कदम से तेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved