पनागर। श्री प्रबंधकारिणी सभा एवं सकल जैन समाज अखिल भारत वर्षीय शांतिनाथ दिगम्बर जैन महिला परिषद युवा वर्ग और बालिका मंडल पनागर की बहनों ने आचार्य भगवन 108 समय सागर जी महाराज जी के खजुराहो पहुंचकर दर्शन किए एवं चरण वंदना कर कर आगामी माह में पनागर में आयोजित होने वाले पांच कल्याण के लिए पहुंचने निवेदन कर उनसे आशीर्वाद मांगा। नगर से लगभग 150 पुरुष महिला एवं बच्चों ने पहुंचकर खजुराहो के जैन मंदिरों के दर्शन भी किया। इस अवसर पर सभी महाराज जी को आहार देने के पश्चात आचार्य भगवान महाराज जी से चर्चा की पनागर अतिशय क्षेत्र के बारे में पूज्य गुरुवर को विस्तार से बताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved