मुख्यमंत्री के चहेते बने विधायक ने अपने क्षेत्र की 60 योजनाएं मंजूरी करा ली
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बाद पानी की टंकियां, सडक़ और ड्रेनेज सुविधा की मुहिम
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जहां सांवेर विधानसभा क्षेत्र और मंत्री तुलसी सिलावट पर मेहरबान हैं, वहीं विधायक आकाश विजयवर्गीय इन दिनों उनके खास चहेते बन चुके हैं। इंदौर के इतिहास में पहली बार आकाश ने मुख्मयंत्री से अपने इलाके में 103 विकास कार्यों का प्लान कर 60 विकास कार्यों के लिए जहां मंजूरी करवा ली, वहीं शेष विकास कार्यों के लिए योजना बनाकर मंत्रालय को भेज दी है। शहर के सबसे घने इलाके के लिए विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा चुनाव पूर्व बनाए गए डेवलपमेंट विजन पर काम शुरू हो गया है। इसमें सडक़, पानी और ड्रेनेज की सुविधा को प्राथमिक तौर पर लिया गया है।
आकाश विजयवर्गीय शहर के सबसे युवा विधायक होने के साथ-साथ अपनी विनम्रता के चलते मुख्यमंत्री के चहेते बने हुए हैं, वहीं शहर के दिग्गज नेताओं में भी प्रभाव बनाए हुए हैं। अपने युवा साथियों की बड़ी टीम के साथ आकाश ने चुनाव पूर्व ही क्षेत्र की समस्याओं और विकास का एक डेवलपमेंट विजन बनाया था और चुनाव के बाद अपने कामों को पूरा करने में लग गए। लेकिन 15 माह की कमलनाथ सरकार में कई कार्यों के आगे बढऩे में रुकावट हो रही थी, पर जैसे ही प्रदेश में सरकार बनी वैसे ही विधायक विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री का दामन थामकर सारे कार्यों के लिए जोर डालना शुरू कर दिया और करीब 60 कार्यों को मंजूरी दिला दी। इनमें दो पानी की टंकियों सहित ड्रेनेज की लाइनें, कान्ह नदी की स्वच्छता का अभियान, सडक़ निर्माण जैसे बुनियादी कामों के अलावा मंदिरों का जीर्णोद्धार तक शामिल रहा। क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि जहां सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रहा, वहीं बढ़ते यातायात का दबाव कम करने के लिए नए मार्ग खोजते हुए जवाहर मार्ग, मच्छी बाजार के लिए सडक़ निर्माण का अभियान रहेगा। विधायक विजयवर्गीय का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं के साथ समस्याओं को खत्म करते हुए नए विकास के लिए बनाए गए डेवलपमेंट विजन के तहत पार्किंग स्थलों की भी खोज की जा रही है। साथ ही क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए युवाओं को जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि जहां 60 से अधिक विकास कार्य शुरू हो चुके हैं, वहीं अन्य विकास कार्यों की योजनाएं मंजूरी के लिए भेज दी हैं।
कार्तिकेय के साथ पूरे प्रदेश के युवाओं को जोडऩे का महाअभियान
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी नई पीढ़ी की शुरुआत का जिम्मा मुख्यमंत्री पुत्र कार्तिकेय के साथ आकाश विजयवर्गीय को सौंपा है। विगत दिनों अभय प्रशाल में हुई इसकी शुरुआत में जहां कार्तिकेय चौहान ने अपनी वाकपटुता का परिचय देते हुए युवाओं को चैतन्य किया, वहीं आकाश विजयवर्गीय ने पूरे प्रदेश के युवाओं का बहुत भारी जमावड़ा कर अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। आने वाला वक्त बताएगा कि यह जोड़ी युवाओं के नेतृत्व का कैसा शिखर तैयार करेगी।
पिता की प्रतिद्वंद्विता को पीछे छोड़ आगे बढ़े आकाश
अपने बढ़ते राजनीतिक प्रभुत्व के चलते जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने कई प्रतिद्वंद्विता स्थापित हुई, वहीं आकाश विजयवर्गीय उनके इस द्वंद्व को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहे हैं। भाई की आलोचक रही ताई जहां आकाश की विनम्रता की कायल हैं, वहीं मुख्यमंत्री के भी वे चहेते बने हुए हैं। शहर के अन्य दिग्गज नेता भी आकाश को जहां गंभीरता से लेते हैं, वहीं आकाश भी उनके सुझाव लेने, मानने और उन्हें सम्मान देने से पीछे नहीं रहते हैं। पिता की वरिष्ठता के चलते आकाश की राह जहां उच्च स्तर के नेताओं तक सुलभ है, वहीं वे अपना स्वयं का स्थान बनाने के लिए विनम्रता का सहारा लेने से नहीं चूकते।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved