• img-fluid

    रजामंदी से निपटे सैकड़ों मामले

  • November 13, 2022

    • नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

    सिरोंज। शनिवार को न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिसमें आपसी सहमति से सैकड़ों प्रकरण में समझौता हुआ लोक अदालत में सबसे ज्यादा मामले बिजली वितरण कंपनी ,नगरपालिका तथा बैंकों के निराकृत हुए साथ इनकी वसूली भी कराई गई।नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र मेश्राम द्वारा किया। अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र मेश्राम के न्यायालय में दो सिविल प्रकरण एक आपराधिक अपील एव विद्युत मंडल के 22 फ्री लिटिगेशन के 4 प्रकरण का निराकरण किया गया जिसमें विद्युत मंडल 548785 की वसूली हुई इसी तरह प्रथम श्रेणी न्यायधीश सुश्री अपूर्वा ताम्रकार के न्यायालय में 7 आपराधिक प्रकरण 12 चेक बाउंस एवं एक भरण पोषण का निराकरण हुआ ।


    आपसी सहमति से राजीनामा कर कराया
    बैंक के 5 प्रकरणों में बैंकों को 17300 की बसूली हुई , न्यायधीश दिलीप पाटिल के न्यायालय में नगर पालिका परिषद के जलकर संपत्ति कर के 17 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें 137055 की वसूली नगरपालिका को कराई गई तथा 17 अपराधिक प्रकरण तीन चेक बाउंस एवं दो भरण पोषण के प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से हुआ सभी प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति से राजीनामा कर कराया गया ना हम हारे ना तुम जीते की तर्ज पर हुई।

    ज्यादा उपभोक्ता बिजली वितरण कंपनी के थे
    इस दौरान अभिभाषक गण पक्षकार गण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। दूसरी ओर सबसे ज्यादा उपभोक्ता बिजली वितरण कंपनी के थे। उपभोक्ताओं ने बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों पर मनमाने तरीके से बिल देने तथा गलत चोरी के प्रकरण बनाकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से बात कि खरी-खोटी भी सुनाई पर अधिकारियों ने इनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया जो नोटिस दिया उस हिसाब से ही राशि जमा करने पर ही प्रकरण मैं निराकरण होगा इसके बाद कई पक्षकारों ने मामलों में सुलाह करते हुए राशि जमा।

    Share:

    ढोल ढमाकों के साथ निमंत्रण देने घूमे कांग्रेसी, शुरूआत की भैरवगढ़ से

    Sun Nov 13 , 2022
    उज्जैन। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां शहर में शुरू हो गई है। उसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण देने अब कांग्रेसी घर घर पहुंच रहे हैं। कल शहर में भी ढोल ढमाकों के साथ यात्रा का निमंत्रण देने कांग्रेसी पीले चावल लेकर हर घर में पहुंचे और लोगों से कहा कि वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved