• img-fluid

    अमेरिका के कोलोराडो के जंगल में लगी आग से सैकड़ों घर खाक, जान बचा कर भागे लोग

  • January 01, 2022

    कोलोराडो । अमेरिका (America) के कोलोराडो राज्य (Colorado State) के डेनवर के जंगल (forest) में लगी आग के फैलने से करीब 580 मकान, एक होटल और एक शॉपिंग सेंटर जलकर खाक हो गया. आसपास के इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. डेनवर के बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह आग में कम से कम सात लोग घायल हो गए.

    बोल्डर काउंटी के शेरिफ (काउंटी में कानूनी मामलों के अधिकारी) जो पेल ने बताया कि क्षेत्र में 169 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के कारण भड़की आग के फैलने से कुछ और लोगों के हताहत होने की आशंका है. पेल ने कहा कि इतनी भीषण आग है जिसे तत्काल नियंत्रित नहीं कर सकते. बचाव अभियान के लिए क्षेत्र में तैनात डिप्टी शेरिफ और अग्निशामक कर्मचारियों को भी निकलना पड़ा.


    करीब 21,000 की आबादी वाले लुइसविले शहर को खाली करने का आदेश दिया गया. इससे पहले सुपिरियर को खाली करने का आदेश दिया गया था, जहां की आबादी करीब 13,000 है. ये पड़ोसी शहर डेनवर के उत्तर-पश्चिम में लगभग 20 मील (32 किलोमीटर) दूरी पर स्थित हैं.

    कोलोराडो के जंगल में यह आग बृहस्पतिवार को लगनी शुरू हुई थी. करीब 6.5 वर्ग किलोमीटर में फैली जंगल की आग से क्षेत्र के कई हिस्से धुएं से भर गए हैं और आसमान में लपटे उठती दिखीं. अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं और यह देख रहे हैं कि बचावकर्मी फंसे हुए लोगों को निकालने और नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में कब जा सकते हैं. क्षेत्र में शुक्रवार को एक इंच बर्फबारी का अनुमान जताया गया है जिससे आग पर काबू पाने में मदद मिलने की संभावना है.

    Share:

    IT की रेड में सिर्फ छानबीन: 24 घंटे में 13 ठिकानों पर रेड जारी, Pushpraj Jain के घर से क्या मिला; जानें पूरा अपडेट

    Sat Jan 1 , 2022
    कन्नौज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के एमएलएसी पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) के घर और दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain News) से जुड़े 13 ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड (Pushpraj Jain IT raid) मारी है, जो बीते 24 घंटे से जारी है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved