प्रयागराज। दिल्ली से कटिहार जा रही हमसफर एक्सप्रेस चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई। इससे ट्रेन में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। किसी तरह सूचना देकर ट्रेन को रुकवाकर दोनों हिस्सों को जंजीर से जुड़वाया गया। थोड़ा चलने पर एक बार फिर ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई।
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर रेलवे की हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar express) दिल्ली से कटिहार जा रही थी। कानपुर के चंद्री-चकेरी एरिया के पास पहुंचने पर इंजन से चौथे नंबर पर लगे AC-3 कोच की कपलिंग टूट गई। इससे ट्रेन के पीछे वाले तेज झटके के साथ रूक गए। वहीं इंजन 1 किमी आगे निकल गया।
कपलिंग ठीक करने के बजाय जंजीर से जोड़ा गया।
कपलिंग टूटने का पता चलने पर इंजन को वापस लाया गया और कपलिंग ठीक करने के बजाय मोटी जंजीर डालकर ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़ा गया। जब ट्रेन सरसौल से प्रेमपुर के बीच पहुंची तो वह जंजीर भी टूट गई और 12 कोच फिर से अलग हो गए।
मोटी जंजीर डालकर ट्रेन को धीरे-धीरे चलाते हुए प्रयागराज लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे के आला अधिकारी प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचे। जहां प्रभावित कोच को अलग करके उसके यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया। इसके बाद ट्रेन की कमी को ठीक करके आगे कटिहार के लिए रवाना किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved