img-fluid

2030 तक चांद पर रह कर काम करने लेगेंगे इंसान: नासा

November 22, 2022

नई दिल्ली: चंद्रमा पर अपने बेस बनाने (Base on the Moon) और अन्य भावी अभियानों के लिए इंसान के चंद्रमा पर लंबे समय की उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में नासा ने पहला कदम सफलता पूर्वक उठा दिया है. नासा का आर्टिमिस अभियान (Artemis Mission of NASA) का सफल प्रक्षेपण हो चुका है. अब ओरियॉन अंतरिक्ष यान चंद्रमा की विशेष कक्षा की ओर बढ़ रहा है.

यह अभियान नासा का महत्वाकांक्षी अभियान का पहला चरण है जिसके तीसरे और अंतिम चरण में नासा चंद्रमा पर पहली महिला और पहला गैरश्वेत पुरुष भेजा जाएगा और इस अभियान के जरिए चंद्रमा पर लंबे समय तक मानव की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. नासा के बड़े अधिकारी का कहना है कि 2030 तक इंसान चंद्रमा पर रहने लगेंगे और काम (Humans working on Moon) भी करने लगेंगे.

8 साल में रहने लगेंगे लोग
इस अभियान के बारे में नासा के ओरियॉन लूनार स्पेसक्राफ्ट प्रोग्राम के प्रमुख हॉवर्ड हू का कहना है कि 2030 से पहले ही इंसान चंद्रमा पर लंबे समय तक रहने के लिए रहने लगेंगे और इसका मतलब केवल यह नहीं होगा कि चंद्रमा पर इंसानों के लिए रहने लायक जगह बन जाएगी. बल्कि इसके साथ उनका साथ देने के लिए बहुत सारे रोवर भी काम करने लगेंगे.

चंद्रमा का चक्कर काटकर लौट आएगा ओरियॉन
ओरियॉन के प्रमुख मैनेजर हू नासा के ओरियॉन के डिजाइन, विकास,उत्पादन, और ऑपरेशन्स के लिए जिम्मेदार हैं. फिलहाल ओरियॉन का बिना किसी क्रू के चंद्रमा तक भेजने का परीक्षण किया जा रहा है जिसमें वह चंद्रमा का चक्कर लगाकर लौट आएगा. हू ने बीबीसी कोबताया कि निश्चित रूप से दुनिया इसी दशक में लोगों को लंबे समय तक चंद्रमा पर रहते हुए देखेगी.


रोवर करेंगे मदद
हू ने बताया कि 2030 से पहले ही वहां जाने वाले वैज्ञानिकों और कर्मचारियों के रहने के जगह बन चुकी होगी. और उसके पास घूमने के लिए रोवर होंगे. और बहुत सारे रोवर उनके कार्यों में मदद करते हुए दिखाई देंगे. ये लगों वहां रहने के साथ-साथ बहुत सारे वैज्ञानिक प्रयोग और कार्य करेंगे.

लंबे अभियानों की दिशा में पहला कदम
ओरियॉन पिछले सप्ताह ही पहली बार नासा के स्पेस लॉन्च सिस्टम के जरिए प्रक्षेपित किया गया था. अपने अभियान के तीसरे दिन तक ओरियॉन ने चंद्रमा तक की आधी दूरी तय कर ली थी. हार्वड इस अभियान को लंबे और गहरे अंतरिक्ष अभियानों के लिए पहला कदम मानते हैं. उनका कहना है कि यह केवल अमेरिका के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन है.

बार-बार भेजा जाएगा लोगों को
हार्वर्ड का कहना है, “हम चंद्रमा पर वापस जा रहे है. हम वहां संधारणीय कार्यक्रमों के लिए काम कर रहे हैं और यह यान लोगों को वहां ले जाएगा जिससे लोग वहां बार बार भेजे जा सकेंगे. यह अभियान नासा और उसके साझेदारों को तकनीकों और उत्पादों के परीक्षण की आदत डालने में मदद करेगा जो सौरमंडल के अन्वेषण और मंगल के लिए मानव अभियानों की तैयारी करने में मददगार होगा.

Share:

सत्‍येंद्र जैन मामले में BJP का AAP पर हमला, केजरीवाल से माफी मांगने की मांग

Tue Nov 22 , 2022
नई दिल्‍ली: देश की राजधानी दिल्‍ली की राजनीति इन दिनों गर्माई हुई है. बीजेपी और सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप दौर लगातार जारी है. मंगलवार को बीजेपी ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है. भजपा ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी नहीं, बल्कि स्‍पा मसाज पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved