वॉशिंगटन: अमेरिकी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के संस्थापक और अरबपति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने कहा है कि भविष्य में स्पेस (Space) में शहर बसेंगे और तब अंतरिक्ष में पैदा हुए लोग छुट्टियां मनाने के लिए धरती (Earth) पर आएंगे.
अंतरिक्ष में पैदा होगा इंसान
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने भविष्यवाणी की है कि अंतरिक्ष में पैदा हुआ इंसान कुछ उसी तरह से धरती पर छुट्टी मनाने आएगा, जैसे हम किसी पार्क में जाते हैं. जेफ बेजोस वॉशिंगटन में ब्लू ओरिजिन के भविष्य को लेकर आयोजित एक चर्चा में कंपनी की योजनाओं, अंतरिक्ष में खोज और धरती को बचाने जैसे मुद्दों पर बोल रहे थे.
स्पेस में होंगे तैरते हुए घर
अंतरिक्ष में इंसानों के बसने को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के घर एक तरह से तैरते हुए घरों की तरह से होंगे. इंसानों को यहां बसाने के लिए पृथ्वी के मौसम और गुरुत्वाकर्षण की नकल की जाएगी. इन तैरते हुए घरों में 10 लाख लोग रह सकेंगे और वहां पर नदियां, जंगल और वन्यजीव भी होंगे.
छुट्टियां मनाने धरती पर आएंगे इंसान
बेजोस ने कहा, ‘सदियों तक स्पेस में लोग पैदा होंगे और यह उनका पहला घर होगा. वे इन अंतरिक्ष की बस्तियों में पैदा होंगे, इसके बाद वे धरती की यात्रा पर जाएंगे. यह कुछ उसी तरह से होगा जैसे लोग छुट्टियां मनाने के लिए यलोस्टोन नेशनल पार्क में जाते हैं.’
जेफ बेजोस का मानना है कि किसी दूसरे ग्रह पर जाकर वहां जिंदगी शुरू करने से बेहतर है कि अंतरिक्ष में बस्तियों को बसाया जाए. बेजोस (Jeff Bezos) ने कहा कि अगर मंगल (Mars) ग्रह को बदल देते हैं या इस तरह का कुछ नाटकीय करते हैं तो यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved