img-fluid

MP के इस जिले में नहीं रुक रही ह्यूमन ट्रैफिकिंग, लड़कियों की पहले शादी; फिर होता है रेप

July 04, 2024

सीधी: सीधी जिले (Sidhi District) के आदिवासी वनांचल कुसमी इलाके में मानव तस्करी (Human Trafficking) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. यहां बड़े शहरों की चका-चौंध का झांसा देकर लोग आदिवासी लड़कियों (Tribal Girls) को बाहर ले जाते हैं. वहां पहले से ही तय प्लान के मुताबिक उनका लाखों में सौदा कर दिया जाता है. युवती को खरीदने के बाद उसके खरीददार शरीरिक प्रताड़ना (Physical Abuse) शुरू कर देते हैं. ऐसे ही मामले का सिद्धि की कुसमी पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक महिला और खरीददार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी खरीददार उत्तर प्रदेश के आगरा का निवासी है. कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि मामलें में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी सुरेंद्र को छत्तीसगढ़ से, दूसरे आरोपी धर्मराज सिंह को सूरत से, सीता देवी उर्फ मुन्नीबाई और रणवीर सिंह को उत्तर प्रदेश के आगरा से पकड़ा है. रणवीर ही इस कांड का मुख्य आरोपी है. चारों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर हैं. वे पकड़े न जाएं इसलिए लगातार लोकेशन बदलते हैं. इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हो चुके हैं. इसमें शामिल महिला सीता फिल्मी स्टाइल में काम करती है.

एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने बताया कि इस गैंग में शामिल महिला तस्कर का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है. वह इससे पहले भी यहां से लड़कियों को ले जाकर उत्तर प्रदेश में बेचती थी. मुख्य आरोपी और लड़की के खरीददार रणवीर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी पंजीबद्ध किया है. बताया गया है कि आरोपी ने पहले लड़की खरीदी. उसके बाद मंदिर में शादी कर युवती का रेप किया.

Share:

वर्षों BJP के लिए संकटमोचक रही BJD अब विपक्ष के साथ करती दिखी कदमताल

Thu Jul 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। संसद (Parliament) में इस बार नजारा काफी कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. जो पार्टी वर्षों तक बीजेपी (BJP) के ल‍िए संकटमोचक (spin doctors) बनी रही. हर कदम बीजेपी और एनडीए का साथ देती रही. यहां तक क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भी कभी निराश नहीं क‍िया. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved