• img-fluid

    मानव तस्करी करने वाले दंपति ने बच्चों के साथ मिलकर किया था अगवा,  खरीदार नहीं मिला तो कर दी हत्या

  • April 04, 2023

    नाबालिग की हत्या का खुलासा…

    इन्दौर।  बीते दिनों मांगलिया (Mangliya Indore) क्षेत्र में एक नाबालिग की लाश मिली थी। मामला हत्या (Murder) का था। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। नाबालिग को पड़ोस में रहने वाले दंपति ने अगवा किया था। उनके बच्चों ने भी उनका इसमें साथ दिया था। पूरा मामला मानव तस्करी (Human traffiking) का है। नाबालिग को वे बेचने वाले थे, लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला तो उसकी हत्या कर दी। हत्या में जिस दंपति और उनके बच्चों के नाम आ रहे हैं, उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं।


    देहात पुलिस अधीक्षक हितिका वासल (SP Hitika Wasal) ने बताया कि शिप्रा पुलिस ने मांगलिया क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री के पास से 25 मार्च को 13 वर्षीय बालिका की लाश बरामद की थी। उसकी शिनाख्त पीथमपुर की पूजा के रूप में हुई थी। बताया जा रहा है कि पूजा को पड़ोस में रहने वाली किरण गुर्जर 22 मार्च को घर से बहला-फुसलाकर  देवास में रहने वाली अपनी मां मनोरमा गुर्जर के पास ले गई थी। एसपी ने बताया कि दोनों मां-बेटी ने नाबालिग को देवास की एक फैक्ट्री में काम करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड  को 50000 रुपए में बेचने का प्रयास किया था, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने लडक़ी की दशा देखकर उसे खरीदने से इनकार कर दिया था। इस पूरे घटनाक्रम में मनोरमा के पति जगदीश तथा बेटे शुभम की भूमिका भी सामने आई है। लडक़ी को लेकर पूरा परिवार इधर-उधर भटकता रहा। इस बीच बच्ची ने छोडऩे की जिद की और शोर-शराबा किया तो गुर्जर परिवार घबरा गया और फंसने के डर से लडक़ी को जगदीश का बेटा शुभम बाइक पर बैठाकर मांगलिया क्षेत्र के सुनसान इलाके में ले गया। उसने लडक़ी के साथ मारपीट की और बाद में उसके सिर पर पत्थर मारकर पटक दिया। यही नहीं, उसने लडक़ी का गला भी घोंटा था। शिप्रा थाना प्रभारी गिरजाशंकर महोबिया ने बताया कि पुलिस ने मानव तस्करी करने वाली किरण गुर्जर और उसकी मां मनोरमा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पित जगदीश और भाई शुभम फरार हैं।

    पिता-पुत्र की गिरफ्तारी बाकी…और भी मानव तस्करी के हो सकते हैं खुलासे

    बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में आरोपी जगदीश और उसके बेटे शुभम  कि गिरफ्तारी होना बाकि है। वहीं किरण और उसकी मां मनोरमा के पकड़ाने के बाद पुलिस आज प्रेस वार्ता के माध्यम से हत्या का खुलासा करेंगी। पुलिस को अभी तक की पूछताछ मे यह भी पता चला है कि मनोरमा कि जगदीश के अलावा दूसरी जगह भी शादी हुई थी। वही जगदीश की भी पहले शादी हो चुकी है। पुलिस को आशंका है कि दोनों किसी बड़े गिरोह से जुड़े है। जो बच्चों को अगवा कर उन्हें बेचने है। मनोरमा और किरण से पूछताछ की जा रही है, जबकि जगदीश और शुभम के पकड़ाने के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है। फिलहाल उनकी तलाश में कुछ टीमें रवाना की गई है, जो उनके संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही हैं।

    Share:

    मंदिर तोड़े, बगीचे में बने कार्यालय छोड़े

    Tue Apr 4 , 2023
    बेलेश्वर महादेव मंदिर में कार्यालय बने थे, जिन पर कार्रवाई से पहले चौकीदार रूम और स्टोर रूम के फ्लैक्स लगा दिए इन्दौर (Indore)। कल नगर निगम की टीम (municipal team) ने बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कार्रवाई कर नये पुराने मंदिर ढहाने की कार्रवाई की थी, लेकिन वहां समीप ही बने कार्यालय छोड़ दिए गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved