धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में मानव तस्करी (Human trafficking) का एक मामला सामने आया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में मानव तस्करी (Human Trafficking) के कई संगठन एक्टिव हैं। यहां राजधानी भोपाल से एक 15 वर्षीय लड़की को लाकर बेचा गया और आरोपी उसके साथ गलत करने की कोशिश में थे। इस मामले में धार एसपी (SP, Dhar Police) ने मीडिया में मामले का खुलासा किया है।
इस संबंध में धार जिले के एसपी (SP, Dhar Police) ने बताया कि भोपाल की एक 15 साल की नाबालिग लड़की को पीथमपुर में बेचकर उसका गलत इस्तेमाल करने की कोशिश की गई। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved