– पहले चरण में 100 वालिंटियर्स पर होगा टेस्ट
नई दिल्ली। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार देश में विकसित कोरोना वैक्सीन के पहले चरण के ट्रायल के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। आज से ही 100 वॉलिंटियर्स के साथ ट्रायल शुरू कर दिया गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस का टीका विकसित करने की दिशा में मानव पर परीक्षण शुरू हो गया है और अब कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष निर्णायक दौर में पहुंच गया है। उन्होंने ट्वीट किया कि टीका विकसित करने के प्रयास पिछले कई महीनों से जारी थे और अब इस दिशा में सकारात्मक संकेत मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक परीक्षणों में कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आए हैं। यह परीक्षण 14 संस्थानों में चल रहे हैं। दिल्ली के एम्स में 100 वॉलिंटियर्स पर परीक्षण होगा, जबकि 275 लोगों पर अन्य अस्पतालों में परीक्षण किए जाएंगे। 18 से 55 साल के व्यक्ति इस ट्रायल में लिए जा रहे हैं, जो कोरोना संक्रमित नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved