• img-fluid

    राजनंदनी के तांत्रिक हत्यारों के घर तोड़े तो मानव खोपडिय़ाँ मिली

  • June 12, 2023

    • अभी भी घर के मलबे में ही पड़ी हुई हैं खोपडिय़ाँ-क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त-कई तरह की चर्चाएँ

    उज्जैन। शहर में हुई 4 वर्ष की बच्ची राजनंदनी की दर्दनाक हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन हत्या के आरोपी के घर को तोडऩे के बाद जो आपत्तिजनक सामान मिला है वह आज भी लावारिस पड़ा है और जो कुछ पड़ा है वह ऐसा है कि उसे देखकर दिन में ही लोग डर जाएं। कालोनी वासी बताते हैं कि मकान तोडऩे के बाद तंत्र मंत्र की क्रिया में उपयोग आने वाला है यह सामान अभी तक लावारिस पड़ा है। कालोनी वासी अपने छोटे बच्चों के साथ रहते हैं और मन में डर लग रहा है। उज्जैन की कमल कालोनी में रहने वाली 4 वर्षीय बच्ची राजनंदनी की हत्या पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में हत्याकांड के 4 आरोपी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय, आरोपी की बहन रानू, दोस्त विक्की ठाकुर और आरोपी की माँ को गिरफ्तार कर 3 से रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है।


    इस हत्याकांड के बाद पुलिस और नगर निगम ने आरोपी का मकान तोड़ दिया था। मकान तोडऩे के बाद वहाँ कुछ इस तरह की सामग्रियाँ बिखरी पड़ी हुई मिली जिसे देखकर हर कोई डर जाए। खुले में पड़ी इन सामग्रियों से कालोनी में भी भय का माहौल व्याप्त है। कालोनी वासियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के घर में तंत्र मंत्र का काम होता था और कई लोगों का आना जाना था। यहाँ पर दीवारों पर तंत्र मंत्र से संबंधित चित्र मिले हैं। इसके साथ ही आज भी टूटे मकान में लंबे-लंबे बाल, बड़ी-बड़ी मालाएं, हड्डी के बड़े-बड़े टुकड़े फैले हुए हैं लेकिन सबसे ज्यादा डराने वाले खोपड़ी के ढाँचे हैं जो कि आधा दर्जन से अधिक है, यह भी खुले में पड़े हैं। राजनंदनी के पिता रामसिंह राणा ने बताया कि मेरी बच्ची के साथ भी तंत्र क्रिया हुई है। पुलिस ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ भी चल रही है लेकिन जिस तरह तंत्र मंत्र का सामान आरोपियों के घर से मिला है उनसे तंत्र मंत्र के बारे में भी पूछा जाए। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि उज्जैन में तंत्र क्रिया बड़े पैमाने पर होती है और इस पर पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए। पूर्व में तांत्रित क्रिया को लेकर अपराध हो चुके हैं।

    Share:

    जिले के 1827 विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटाप

    Mon Jun 12 , 2023
    साढ़े 4 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जाएगी हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों के खाते में-पिछले साल से 236 विद्यार्थी अधिक उज्जैन। इस साल जिले के 1827 विद्यार्थियों को सरकार लैपटाप देने जा रही है। इस वर्ष की संख्या पिछले वर्ष से 236 अधिक हैं। सभी को मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved