संतनगर। जीव सेवा संस्थान से जुड़े हुए, देश-विदेश के दान-दाताओं के सहयोग से, दीपावली के उपलक्ष्य पर शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित सभी 8 विद्यालयों एवं 2 महाविद्यालयों के अल्प आय वाले कर्मचारियों को कंबल वितरित किया गए। संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने बताया कि मानवता के पुजारी संत हिरदाराम साहिब के द्वारा सुझाए गए मार्ग मानव सेवा ही माधव सेवा पर चलने वाले उनके परमशिष्य संत सिद्ध भाऊ का उद्देश्य जनहित के कार्यों में आगे बढ़कर लोगों की सेवा करना एवं उनके लिए साधन उपलब्ध कराना है। सुख चाहो तो सुख दो की भावना से प्रेरित होकर जरूरतमंदो की हर संभव सहायता की जाती है। सर्दी की ठिठुरन से जहाँ सुविधा संपन्न लोग भी परेशान हो जाते हैं ऐसे में अभावग्रस्त लोग ज्यादा परेशान रहते हैं। 246 सहायक कर्मचारियों को कंबल वितरण का कार्य किया गया। सेवा के इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए.सी.साधवानी, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सुश्री अमृता मोटवानी, मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. अजयकांत शर्मा उपस्थिति थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved