img-fluid

चीन में इंसानों के अंगों के लिए की जा रही हत्‍या, हर साल 1 लाख लोगों के निकाले जा रहे लिवर, किडनी

October 18, 2021

बीजिंग। दक्षिण कोरियाई हॉरर ड्रामा सीरिज स्क्विड गेम (South Korean Horror Drama Series Squid Game) ने नेटफ्लिक्स (netflix) पर शोहरत के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस शो में कर्ज में डूबे लोगों को आपस में लड़ने के लिए पैसों का लालच दिया जाता है। इस खूनी लड़ाई में एक-एक करके 455 लोग मर जाते हैं और एक व्‍यक्ति को 38.7 मिलियन डॉलर की धनराशि मिलती है। इसमें मानव अंगों की तस्‍करी (smuggling of human organs) के खेल को भी दिखाया गया है। चीन(China) में असली जीवन में पैसों की लालच में इंसानों की हत्‍या (killing humans) का गंदा खेल सरकारी शह पर चल रहा है। हालत यह है कि आपके लिवर, गुर्दे और अन्‍य अंग (Liver, kidney and other organs) कब निकालकर ब्‍लैक मार्केट(black market) में पहुंच जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।
मानवाधिकार गुटों का दावा है कि चीन(China) में सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के निर्देश पर हर साल एक लाख असंतुष्‍टों और राजनीतिक कैदियों के हार्ट, किडनी, लिवर और आंख की पुतली निकाल ली जाती है। उन्‍होंने कहा कि सरकार मानव अंगों की तस्‍करी का नेटवर्क चल रही है और ऐसे लोगों की बड़े पैमाने पर हत्‍या का आदेश दिया जाता है। इस साल जून महीने में संयुक्‍त राष्‍ट्र के स्‍वतंत्र विशेषज्ञों के दल ने चीन में अल्‍पसंख्‍यक समूहों के लोगों के शरीर से जरूरी अंगों के निकाल लिए जाने पर चिंता जताई थी।



विशेषज्ञों ने दावा किया है कि उन्‍हें विश्‍वसनीय सूचना मिली है कि अल्‍पसंख्‍यक बंदियों का जबरन ब्‍लड टेस्‍ट कराया जाता है और उनके अंगों का एक्‍सरे और अल्‍ट्रासाउंड आदि कराया जाता है। इस दौरान बंद‍ियों से इसकी मंजूरी भी नहीं ली जाती है। वहीं अन्‍य बंदियों की इस तरह की जांच नहीं की जाती है। इस जांच के बाद उस व्‍यक्ति को डेटाबेस में दर्ज कर लिया जाता है ताकि बाद में उसके अंगों को निकालकर उसे किसी और को लगाया जा सके।

इन विशेषज्ञों ने यहां तक बताया कि पूर्व कैदियों के ऐसे भी आरोप हैं कि सबसे ज्‍यादा हार्ट, किडनी, लिवर और आंखें आदि निकाली जाती हैं। पिछले मार्च महीने में ऐसी खबरें आई थीं कि चीन मुस्लिम कैदियों की हत्‍या कर रहा है ताकि उनके अंगों को निकालकर कोरोना से पीड़‍ित मरीजों का इलाज किया जा सके। इस गंदे खेल के खिलाफ अभियान चला रही पत्रिका बिटर विंटर ने लिखा कि चीन में बहुत कम समय में मैच करने वाले अंग मिल गए जिससे अंगों की तस्‍करी की आशंका बढ़ गई। दुनिया के अन्‍य हिस्‍सों में ऐसे अंगों की खोज में कई साल लग जाते हैं। एक खोजी पत्रकार ने दावा किया कि ऐसी आशंका है कि उइगर मुस्लिम बंदियों को चीनी कोरोना वायरस मरीजों की जान बचाने के लिए डिमांड के आधार पर हत्‍या कर दी गई।

Share:

बांग्लादेश के गृह मंत्री बोले- दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए हमलों की तैयारी पहले से थी

Mon Oct 18 , 2021
ढाका। बांग्लादेश के गृह मंत्री अस्दुज़्जमां ख़ान (Bangladesh Home Minister Asaduzzaman Khan) ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए हमले पूर्व नियोजत(pre-planning) थे यानी उनकी पहले से तैयारी कर ली गई थी. ये हमले देश में सामुदायिक सद्भाव को चोट पहुंचाने के मक़सद से किए गए थे. अस्दुज़्जमां ख़ान (Asaduzzaman Khan) ने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved