रांची । ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन (National President of Hum Santosh Kumar Suman) ने कहा कि ‘हम’ (‘Hum’) झारखंड में (In Jharkhand) विधानसभा चुनाव लड़ेगी (Will contest Assembly Elections) ।
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। अगले तीन-चार महीने में संभावित चुनाव में एनडीए के एक और घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने भी अपने उम्मीदवार खड़े करने के संकेत दिये हैं। इससे पहले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) भी झारखंड में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुका है।
‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा, “झारखंड में हमारी पार्टी क्या संभावना है, हम वह देख रहे हैं। हम महसूस कर रहे हैं कि हमारी पार्टी का संगठन मजबूत नहीं हैं। लेकिन हम लोग कोशिश करेंगे, अगर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तय होता है कि हम चुनाव लड़ें, तो हम देखेंगे कि कहां से चुनाव लड़ सकते हैं। कोशिश रहेगी कि बिहार से सटे इलाकों की सीटों पर चुनाव लड़ें।”
उन्होंने बताया कि तीन-चार महीने में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में भी देश भर से कार्यकर्ता पहुंचे हैं। कई प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसमें केंद्रीय बजट, झारखंड विधानसभा चुनाव, पार्टी को संगठनात्मक तौर पर कैसे मजबूत करें आदि पर विचार होगा। अगर बैठक में तय होता है कि हमें चुनाव लड़ना चाहिए तो हम विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। मालूम हो कि रांची में रविवार से हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है।
उन्होंने राहुल गांधी के उस ट्वीट का जवाब भी दिया, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी हो सकती है। इस पर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि डरने की जरूरत उसे होती है जो गलत काम करता है, निर्दोष व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved