पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि मैं और मेरा गठबंधन पीडीए घरों में बैठकर ट्वीट-ट्वीट नहीं खेलते, बल्कि सड़कों पर उतरकर संघर्ष करते हैं।
यादव ने कहा कि बिहार 30 साल से ठगा हुआ महसूस कर रहा है और हमलोगों का गठबंधन पीडीए सबको सम्मान देकर चलने वाला है। उन्होंने कहा कि एनडीए या विपक्षी गठबंधन में छोटे दलों को सम्मान नहीं दिया जाता। उन्होंने याद दिलाया कि लालू प्रसाद ने कैसे वामपंथी दलों से गठबंधन किया और उनकी पार्टी को टुकड़ों में बांट दिया। जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान के बारे में रवैया अपनाया है, वह राजनीति का दुर्भाग्य है।
उन्होंने विपक्षी गठबंधन से जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा के अलग होने पर कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी थी कि वह उनकी हिफाजत करती, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश सहनी और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के लिए पीडीए का दरवाजा खुला है। वे मुख्यमंत्री बनें मगर बिहार बनाने में पीडीए के साथ आएं। इस अवसर पर अर्जक अधिकार दल, आजाद भारत पार्टी, इंडियन बिजनेस पार्टी, शोषित समाज पार्टी, राष्ट्रीय जन उत्थान पार्टी, पिछड़ा समाज पार्टी और भारतीय संगम पार्टी ने भी पीडीए को समर्थन देने की घोषणा की। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved